आगरा. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को अगरा स्थित ताजमहल को देखने पहुंचे. सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि और परिवार के दो अन्य सदस्य भी थे. उन्होंने चर्चित ‘डायना सीट’ पर पत्नी अंजलि के साथ फोटो खिंचवाए. सचिन के ताजमहल भ्रमण के दौरान भारी पुलिस संख्या में पुलिस बल और निजी बाउंसर तैनात रहे.
सचिन एक विशेष विमान से आगरा हवाई अड्डे पर उतरे. उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटेन, अमेरिका, इटली, जॉर्डन, नीदरलैंड, ग्रीस, पुर्तगाल, हंगरी, मिस्र, फ्रांस, ब्राजील और भारत के कई लोग शामिल थे.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सचिन के ताजमहल पहुंचे पर पर्यटकों में उन्हें देखने की होड़ मच गई. हर शख्स उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते सभी की यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. सचिन के आने से पहले ही ताजमहल में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम कर दिए गए थे. डीसीपी सिटी डीपी बेस्ट और एसीपी ताज सुरक्षा सहित सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे.
तेंदुलकर ने पूछे 2 चौंकाने वाले सवालसचिन तेंदुलकर ने अपने साथ चल रहे प्रसिद्ध गाइड मेराजउद्दीन से ताजमहल के बारे में जानकारी ली. उन्होंने ताजमहल को बनाने वाले कारीगरों के हाथ कटवाने से जुड़े मिथक के संबंध में भी अपनी शंका का समाधान किया. शाहजहां की पत्नी मुमताज की मृत्यु कैसे हुई, इस बारे में भी पूछा. इस दौरान उन्होंने ताजमहल को बेहद ही खूबसूरत इमारत बताया.
ताजमहल के सहायक संरक्षक प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि सचिन एवं उनके साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल के चलते ताज में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद थीं. उन्होंने कहा कि सचिन ने करीब एक घंटे तक अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर में भ्रमण किया.
.Tags: Agra news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 23:58 IST
Source link