Sachin Tendulkar: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने खेल के मैदान में रिकॉर्ड्स के बादशाह साबित हुए. उन्होंने अपने दौर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो आज भी अटूट हैं. वह साल 2013 था जब 39 साल की उम्र में सचिन-सचिन के नारों के बीच मास्टर ब्लास्टर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रिटायरमेंट के बाद सचिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ अधिक समय बिताना पंसद करते हैं. उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकराचार्य के दर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सचिन ने चढ़ी 240 से ज्यादा सीढ़ियांमास्टर ब्लास्टर उम्र में 50 साल छू चुके हैं. लेकिन वे अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ कश्मीर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाया था. इस बीच उन्होंने श्रीनगर में 1100 फीट की ऊंचाई पर जाकर भगवान शंकराचार्य के दर्शन भी किए थे. अब शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन सचिन ने अपने उस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने ऊंचाई पर बने इस मंदिर पर भगवान के दर्शन का अनुभव बताया.
(@sachin_rt) March 8, 2024
मैं धन्य महसूस कर रहा हूं- सचिन तेंदुलकर
सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पिछले महीने शंकराचार्य मंदिर का दौरा करना अवास्तविक लगा, जो श्रीनगर शहर की सतह से 1100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. 240 से अधिक सीढ़ियों की चढ़ाई के दौरान हर कदम दिव्यता के करीब जैसा महसूस हुआ. मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ यह अनुभव पाकर सचमुच धन्य महसूस कर रहा हूं.’
ISPL खेल रहे सचिन
सचिन तेंदुलकर इन दिनों इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. इस लीग में बॉलीवुड के कई सितारों समेत इरफान पठान और युसुफ पठान जैसे पुराने प्लेयर्स भी हैं. लीग में सचिन की बल्लेबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहते हैं.