सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का महारिकॉर्ड तोड़ सकता है ये खूंखार बल्लेबाज, बॉलर्स में फैलता है आतंक

admin

सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का महारिकॉर्ड तोड़ सकता है ये खूंखार बल्लेबाज, बॉलर्स में फैलता है आतंक



Sachin Tendulkar Records: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतक जड़ने का महारिकॉर्ड दर्ज है. मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा भी है, जो सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार है. दुनियाभर के गेंदबाज इस बल्लेबाज से खौफ खाते हैं. ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड के लिए खतरा माना जा रहा है. ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं.
100 शतकों का महारिकॉर्ड तोड़ सकता है ये खूंखार बल्लेबाज
क्रिकेट के जानकार टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बताते हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. कुल मिलाकर मास्टर ब्लास्टर ने 100 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं. विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल 80 शतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली ही वह बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रचा था. 
बॉलर्स में फैलता है आतंक
विराट कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक, टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 शतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों में आतंक फैलाते हैं.  विराट कोहली के फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 21 शतक दूर हैं. विराट कोहली अभी 35 साल के हो चुके हैं. अगर विराट कोहली साल 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाब रहते हैं, तभी उनका ये सपना पूरा हो पाएगा. विराट कोहली को साल 2027 तक हर साल कम से कम 7 शतक लगाने की दरकार है. विराट कोहली अगर ये टास्क पूरा कर पाते हैं, तभी वह सचिन तेंदुलकर के शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे.
महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल
विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. दुनिया के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल विराट कोहली अपने 16 साल लंबे करियर में अभी तक कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. विराट कोहली ने अब तक कुल 113 टेस्ट मैचों में 49.16 की औसत से 8848 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 29 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अभी तक 295 मैचों में 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान वनडे में 50 शतक और 72 अर्धशतक जमाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 4188 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. अब विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही क्रिकेट खेलेंगे.   
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 80 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक
7. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 54 शतक
8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 53 शतक
9. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 49 शतक
10. रोहित शर्मा (भारत) – 48 शतक



Source link