Vinod Kambli: 3 दिसंबर को विनोद कांबली अपने जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर से मिले. दोनों का वीडियो खूब वायरल हुआ, लेकिन कांबली की हालत देख हर किसी का दिल पसीज गया. कुछ सेकेंड तक उन्होंने मास्टर ब्लास्टर को भी नहीं पहचाना. मानसिक तौर पर कुछ दिक्कतों से जूझ रहे कांबली की आर्थिक मदद के लिए पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान कपिल देव ने कांबली की आर्थिक मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
पूरी तरह फिट नहीं हैं कांबली
विनोद कांबली इन दिनों शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से फिट नहीं हैं. कांबली के करीबी मार्कस कोउटो, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंपायरिंग कर चुके हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, ‘उन्हें कई समस्याए हैं और रिहैब सेंटर जाने का कोई मतलब नहीं है. कांबली पहले ही 14 बार रिहैब सेंटर गए हैं. तीन बार हम उन्हें वसई के रिहैब सेंटर ले जा चुके हैं.’ कुछ समय पहले पता चला था कि कांबली नशे की लत से जूझ रहे थे.
मदद के लिए आगे आए कपिल देव
पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू ने कहा, ‘कपिल देव ने हमें साफ बताया कि अगर वे रिहैब के लिए जाना चाहते हैं तो हम उनकी आर्थिक मदद के लिए तैयार हैं. फिर चाहे इलाज कितना भी लंबा चले.’ कुछ समय पहले पता चला था कि कांबली नशे की लत से जूझ रहे थे.
ये भी पढ़ें.. Champions Trophy: ICC की मीटिंग रद्द.. अब इस तारीख को चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद पर लगेगा विराम? आया बड़ा अपडेट
साथियों से दूर हुए कांबली
कुछ साल पहले तक विनोद कांबली पूरी तरह फिट थे. उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर सचिन के साथ की 664 रन की साझेदारी के खूब चर्चे किए. लेकिन उनकी नशे की लत ने उन्हें साथी क्रिकेटर्स से दूर कर दिया. अब कांबली मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह फिट नहीं हैं. कुछ महीने पहले उनका बाईक के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कांबली लड़खड़ाते नजर आ रहे थे.