Virat Kohli: क्रिकेट के खेल का लुत्फ प्लेयर्स जमकर उठाते हैं. लेकिन कई बार प्लेयर्स दबाव में भूल जाते हैं कि यह एक खेल है. कई ऐसे क्रिकेटर्स देखने को मिले जो मेंटल हेल्थ एंग्जायटी का शिकार हुए. जिसमें विराट, सचिन जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. एक खिलाड़ी ने तो जान भी दे दी. हाल ही में डिप्रेशन से जूझ रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद से ही खेल की दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चाएं तेज नजर आईं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फेयरिस्त विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज भी शामिल हैं.
ग्राहम थोर्प- इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले थोर्प थे, जिनकी 5 अगस्त को उनकी मौत की सामान्य खबर आई थी. लेकिन पूरी बात ग्राहम थोर्प की पत्नी और बेटियों ने ‘द टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताई. उन्होंने साफ किया कि यह मौत सामान्य नहीं बल्कि उन्होंने सुसाइड किया है.
विराट कोहली- दुनिया के महान बल्लेबाजों में विराट शुमार हैं. लेकिन उनके करियर में भी एक बुरा दौर आया जब वह मेंटल हेल्थ का शिकार हो गए थे. 2014 में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पा रहे थे. उस दौरान कोहली ने इस बात का जिक्र किसी से भी नहीं किया. उन्होंने 2019 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था, ‘मैं मानसिक तौर पर स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था, मैं उन दिनों क्रिकेट से दूर जाना चाह रहा था.’
ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी मेंटल हेल्थ के चलते ब्रेक लेना पड़ गया था. उन्होंने 2019 में क्रिकेट से ब्रेक लिया था. जस्टिन लेंगर ने उनकी मदद की सही रास्ता दिखाया. उन्होंने लौटने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.
बेन स्टोक्स- इंग्लैंड के दिग्गज बेन स्टोक्स भी इस दिक्कत से जूझ चुके हैं. इसके चलते उन्हें साल 2021 में छह महीने का ब्रेक भी लेना पड़ गया था. स्टोक्स की स्थिति कुछ अलग थी. उन्होंने बताया कि उन्हें पैनिक अटैक भी आते रहे हैं, वह अब भी एंग्जायटी की दवाइयां लेते हैं.
सचिन तेंदुलकर- गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर भी मेंटल हेल्थ के चलते नीदें उड़ गईं थीं. शतकों का महारिकॉर्ड बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर भी एंग्जायटी से जूझ चुके हैं. वह एक या दो साल नहीं बल्कि 10 से 12 साल तक उनकी नींदे उड़ गईं थीं. हालांकि, कई तरीके अपनाकर सचिन ने इसे ठीक कर लिया.