सचिन की कप्तानी का जलवा, जीत की भीख मांगते रह गए फिरंगी, युवराज ने भी दिखा दिया एक्शन| Hindi News

admin

सचिन की कप्तानी का जलवा, जीत की भीख मांगते रह गए फिरंगी, युवराज ने भी दिखा दिया एक्शन| Hindi News



IMLT20: मास्टर्स लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. श्रीलंका की कुटाई करने के बाद अब इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मुकाबले में सचिन और युवराज सिंह ने शानदार पारियां खेली. इंडिया मास्टर्स ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. इंग्लैंड के पुराने धुरंधर मुकाबले में फुस्स नजर आए. 
सचिन ने ली बॉलिंग
इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने पुराना अंदाज दिखाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, पवन नेगी और मिथुन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. 
इंग्लैंड मास्टर्स का मामूली टारगेट
इंग्लैंड मास्टर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन डैरेन मैडी ने बनाए. उन्होंने 25 रन की पारी खेली. 8 विकेट के नुकसान पर इंग्लिश टीम जैसे-तैसे 132 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई. जवाबी कार्यवाही में इंडिया मास्टर्स की तरफ से सचिन तेंदुलकर और गुरकीरत सिंह मन ने धमाकेदार शुरुआत की. 
ये भी पढ़ें… Video: रोहित नहीं… तेंदुलकर के पुल शॉट ने मचाई सनसनी, सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठा मैदान
सचिन का पुल शॉट वायरल
गुरकीरत ने ताबड़तोड़ अंदाज में 35 गेंद में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली. वहीं, सचिन ने भी जबरदस्त शुरुआत की थी, लेकिन बदकिस्मती से 21 गेंद में 34 रन ठोके. इस पारी में 5 चौके और एक छक्का देखने को मिला. सचिन का वो पुल शॉट वायरल हो गया. विस्फोटक युवराज सिंह ने भी जलवा दिखाया और 14 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे.



Source link