Last Updated:April 26, 2025, 22:26 ISTEducation tips : अगर आप विषय लेने में कंफ्यूज हैं तो घबराएं नहीं. लोकल 18 ने इस बारे में मुरादाबाद के एक्सपर्ट शिक्षक से बात की. इन सब्जेक्ट से पढ़ाई कर छात्र अपना भविष्य संवार सकते हैं.X
हाई स्कूल के बाद कई क्षेत्र में बच्चे बना सकते हैं भविष्य।हाइलाइट्स10वीं के बाद बायोलॉजी, मैथ, और अन्य विषय चुन सकते हैं.मैथ से बीएससी, एमएससी, बीटेक कर सकते हैं.बायोलॉजी से नर्सिंग और मेडिकल में करियर बना सकते हैं.Subjects options after 10th/मुरादाबाद. यूपी बोर्ड के 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में कई छात्रों को कंफ्यूजन रहती है कि हाई स्कूल के बाद किस सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई कर अपने आगे का भविष्य चुनें और किस सब्जेक्ट से पढ़ाई उनके लिए सबसे अच्छी रहेगी. ऐसे में छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट से बात कर हम बताएंगे कि किस सब्जेक्ट से पढ़ाई कर छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं. लोकल 18 ने इस बारे में मुरादाबाद के शिक्षक योगेंद्र से बातचीत की. शिक्षक योगेंद्र ने बताया कि अगर आप विषय लेने में कंफ्यूज हैं तो घबराएं नहीं.
शिक्षक योगेंद्र कहते हैं कि हाई स्कूल के बाद फर्स्ट ईयर में आप बायोलॉजी, मैथ और कई दूसरे विषय लेकर भविष्य बना सकते हैं. यदि आप फर्स्ट ईयर में बायोलॉजी लेना चाहते हैं, तो आप नर्सिंग और मेडिकल के दूसरे क्षेत्रों में जा सकते हैं. इंटर के बाद बीएससी नर्सिंग कर सकते हैं. इसके अलावा बी-फार्मा, डी-फार्मा और नीट की तैयारी कर आप आगे का भविष्य संवार सकते हैं.
इन विषयों में इतना स्कोप
अगर आप मैथ लेंगे तो उसमें आपको बीएससी करनी पड़ेगी. फिर एमएससी करनी पड़ेगी. जिससे आप टीचिंग लाइन में अपना भविष्य बना सकते हैं. मैथ वाले बच्चे बीटेक भी कर सकते हैं, जिससे वो अच्छा रोजगार पा सकते हैं. बीटेक से आप टेक्निकल लाइन में भी जा सकते हैं. यदि आप कॉमर्स लेना चाहते हैं, तो इसमें आप बिजनेस लाइन में जा सकते हैं. बैंकिंग लाइन में जा सकतें है. बैंकिंग और बिजनेस लाइन में आप अपना करियर बना सकते हैं. अगर आप आर्ट साइड लेना चाहते हैं तो आप आईएएस और पीसीएस की तैयारी भी कर सकते हैं.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 26, 2025, 22:26 ISThomecareerसबजेक्ट्स चुनने में कंफ्यूजन, एक्सपर्ट से जानें 10वीं के बाद क्या करें पढ़ाई