SBI Clerk Recruitment Sarkari Naukri 2024

admin

SBI Clerk Recruitment Sarkari Naukri 2024

SBI Clerk Recruitment, SBI Clerk 2024 Jobs: भारतीय स्‍टेट बैंक में नौकरियां निकली हैं. अगर आप भी बैंक की नौकरी के इंतजार में हैं, तो यह एक अच्‍छा मौका है. एसबीआई ने 13000 से अधिक पदों पर क्‍लर्क कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. अगर आप भी इन पदों पर अप्‍लाई करना चाहते हैं, तो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस बात का ध्‍यान रखें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी है. इससे पहले अप्‍लाई जरूर कर दें.

SBI Clerk Vacancy 2024: किसके लिए कितनी वैकेंसीएसबीआई ने कुल 13 हजार 735 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें अनारिक्षत वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए 5870 पद हैं. इसी तरह ओबीसी अभ्‍यर्थियों के लिए 3001 पदों पर वैकेंसी है. एससी उम्‍मीदवारों के लिए 2118 पदों पर नौकरियां हैं. एसटी के लिए 1385 पदों पर भर्तियां होनी हैं. ईडब्‍ल्‍यूएस वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए 1361 पद आरक्षित हैं.

SBI Clerk Jobs: आवेदन के लिए क्‍या हैं नियमएसबीआई में इन पदों के लिए आवेदन करते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि कोई भी उम्‍मीदवार सिर्फ एक राज्‍य के लिए ही आवेदन कर सकता है और उसमें भी एक खास बात यह है कि आप जिस भी राज्‍य के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहां की स्‍थानीय भाषा को लिखना पढ़ना बोलना अच्‍छी तरह समझते हो.

SBI Sarkari Jobs: कौन कर सकता है अप्‍लाईएसबीआई में निकली इन भर्तियों के लिए किसी भी संस्‍थान से ग्रेजुएशन पास अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकता है, जो अभ्‍यर्थी अभी फाइनल इयर के स्‍टूडेंट हों. वह भी अप्‍लाई कर सकते हैं, लेकिन इस बात का ख्‍याल रखें कि आपने अपनी डिग्री 31 दिसंबर 2024 से पहले पूरी कर ली हो. इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए आयुसीमा भी निर्धारित की गई है. 20 से 28 वर्ष का कोई भी अभ्‍यर्थी इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकता है. उम्‍मीदवार का जन्‍म 2 अप्रैल 1996 से पहले और एक अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. एसटी/एससी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. यहां देखें किस राज्‍य में है कितनी वैकेंसी 

जेई का बेटा बना लेफ्टिनेंट, सिपाही से बन गए इंडियन आर्मी में अफसर

SBI Clerk Jobs Salary: कैसे होगा सेलेक्‍शन और कितनी सैलेरीएसबीआई की इन भर्तियों के लिए सबसे पहले अभ्‍यर्थियों को ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. इसमें पास उम्‍मीदवारों को मुख्‍य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा में पास होने वालों को स्‍थानीय भाषा का टेस्‍ट देना होगा, जिसके बाद फाइनल रिजल्‍ट घोषित किया जाएगा. इन अभ्‍यर्थियों को 17900 से लेकर 47920 रुपये तक की सैलेरी मिलेगी.

कुख्‍यात अपराधी के एनकाउंटर के पीछे था किसका दिमाग, कौन हैं ये आईपीएस अधिकारी?
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sbi, SBI Bank, SBI loan, SBI PO JobsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 11:10 IST

Source link