‘सब ठीक है..’ जसप्रीत बुमराह पर आया बड़ा अपडेट, कब होगी आईपीएल में वापसी?| Hindi News

admin

'सब ठीक है..' जसप्रीत बुमराह पर आया बड़ा अपडेट, कब होगी आईपीएल में वापसी?| Hindi News



Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई. पहले मैच में इस टीम को सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था. टीम को बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह की कमी खूब खली. लेकिन अब बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आ गया है. मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह को लेकर सभी को गुड न्यूज दी. अब सभी के जहन में एक ही सवाल है कि आखिर बुमराह वापसी कब करेंगे. 
लंबे समय से बाहर बुमराह
जसप्रीत बुमराह लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उन्हें बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी के दौरान इंजरी हुई थी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बुमराह पर रिस्क नहीं लिया गया. आईपीएल से पहले भी बुमराह को लेकर कोई अपडेट देखने को नहीं मिला. लेकिन अब महेला जयवर्धने ने बता दिया है कि वह फिट हैं. लेकिन फिलहाल वह मैदान में वापसी कब करेंगे इसका पता नहीं है. 
क्या बोले जयवर्धने?
जयवर्धने ने बुमराह के बारे में बताया, ‘वह रोजाना अपने शेड्यूल से गुजर रहे हैं. अब तक सब ठीक लग रहा है, लेकिन एनसीए ने कोई समयसीमा नहीं दी है. इसलिए हम उस पर इंतजार करेंगे.’ हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह अप्रैल में वापसी कर सकते हैं. उनकी अनुपस्थिति में सत्यनारायण राजू नाम के तेज गेंदबाज को डेब्यू का मौका दिया गया था.
ये भी पढे़ं… VIDEO: चेपॉक में धोनी की दहशत… साल्ट को चहलकदमी पड़ी भारी, फुरती देख विराट कोहली भी दंग
हार्दिक की कर दी तारीफ
जयवर्धने ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सिर्फ क्रिकेट का खेल है. भावनाएं इसका हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई इससे आगे निकल गया है. यह देखना आश्चर्यजनक है कि आईपीएल में भी वफादारी और सब कुछ कैसे काम करता है, जो आकर्षक है. मैंने बाहर से इसका आनंद लिया है. बारह महीने बाद हार्दिक ने बहुत कुछ हासिल किया है और मुझे यकीन है कि हर कोई पिछले साल की तुलना में आगे देखेगा. हम क्रिकेट के अच्छे खेल का आनंद ले सकते हैं और हर कोई क्रिकेट के अच्छे खेल का आनंद ले सकता है.’



Source link