मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: पूरे साल में सावन का महीना बेहद खास माना जाता है. क्योंकि ये महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दौरान पूजा-पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस साल सावन के महीने का आरंभ 22 जुलाई 2024, सोमवार से हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. इसलिए पीतल नगरी मुरादाबाद में इन दिनों भगवान शिव की खास मूर्तियां बनाई जा रही हैं, जिसकी डिमांड देश के कई हिस्सों में है. सावन में इन मूर्तियों की बिक्री बढ़ जाती है. यह मूर्ति धार्मिक स्थलों में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है.पीतल कारोबारी विपुल अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां पीतल की शंकर भगवान के परिवार की मूर्ति तैयार की जा रही है. इस मूर्ति में कई साइज आते हैं. 3 इंच से लेकर 5 फीट तक के साइज में हमारे पास तैयार की जा रही है. बाकी कोई आर्डर देकर अपने पसंद के साइज या पसंद की मूर्ति बनवाना चाहता है. तो वह भी ऑर्डर के हिसाब से बनवा सकता है.सावन में बढ़ जाती है मूर्तियों की डिमांडआगे उन्होंने बताया कि जैसे इस समय अमरनाथ यात्रा चल रही है. वहां पर हर भंडारे के स्टाल पर आपको शिव परिवार जरूर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही शिवरात्रि के दिनों में भी इसकी काफी बिक्री रहती है. अब सावन आने वाला है. इस दौरान इन मूर्तियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है.FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 15:19 IST