Sawan 2023: सावन में भगवान भोले को चढ़ाएं ये 5 चीजें, छप्पर फाड़ मिलेगा आशीर्वाद, ज्योतिषी से जानें उपाय

admin

Sawan 2023: सावन में भगवान भोले को चढ़ाएं ये 5 चीजें, छप्पर फाड़ मिलेगा आशीर्वाद, ज्योतिषी से जानें उपाय



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. भगवान भोले की आराधना के महापर्व सावन (Sawan 2023) की शुरुआत हो गई है. सावन के महीने में मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा रहता है. इस बार सावन का महीना बेहद खास है क्योंकि 19 साल बाद सावन एक नहीं बल्कि दो महीनों का है. ऐसे में आप भगवान भोले को कुछ आसान उपायों के जरिए प्रसन्न कर उनका छप्पड़ फाड़ आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

काशी के विद्वान और ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि भगवान भोले यूं तो आसानी स्व प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन यदि सावन में उन्हें कुछ खास चीजें चढ़ाई जाएं तो उनका आशीर्वाद हमेशा अपने भक्तों पर बना रहता है. भगवान भोले भक्तों की मनचाही मुरादें पूरी करते हैं, इसलिए सावन में भगवान शिव के पूजा के दौरान उन्हें ये 5 चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए.

बेल पत्र करें अर्पणज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि सावन में भगवान भोले को पूजा के दौरान बेलपत्र जरूर चढ़ाना चाहिए. बेल पत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है. साथ ही बताया कि तीन पत्ती वाला शुद्ध बेल पत्र ही भगवान भोले को अर्पण करना चाहिए.

शिव को बेहद प्रिय है भांगस्वामी कन्हैया महाराज के मुताबिक, बेलपत्र के अलावा भांग भी भगवान शिव को बेहद प्रिय है. सावन में उनकी पूजा के दौरान भक्तों को उन्हें भांग की पत्ती या पिसी हुई भांग जरूर अर्पण करनी चाहिए.

धतूरा से दूर होंगे संकटबेलपत्र और भांग के अलावा धतूरा भी भगवान शिव को बेहद पसंद है, इसलिए पूजा और जलाभिषेक के दौरान उन्हें धतूरा के फल का भोग लगाना चाहिए. ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज के मुताबिक, इससे मनुष्य के सारे संकट दूर होते हैं.

चंदन से मिलेगी सुख और समृद्धिचंदन भगवान शिव के प्रिय चीजों में से एक है. चंदन भगवान को शीतलता प्रदान करना है, इसलिए सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव को चंदन का लेप जरूर लगाना चाहिए. इससे घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.

भष्म से प्रसन्न होते हैं भगवान शिवभगवान भोले औघड़दानी हैं.उन्हें मसाननाथ भी कहा जाता है.इसलिए भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें भस्म से अभिषेक भी करना चाहिए. इससे भी मनुष्य के संकट दूर होतें है. (नोट-इस खबर में दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Lord Shiva, Religion 18, SawanFIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 11:10 IST



Source link