.
ऋषभ चौरसिया/ लखनऊःहिंदू धर्म में सावन का बहुत महत्व है.पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस साल सावन 59 दिनों का होगा. पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है. जब सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है. जिसमें 8 सोमवार को व्रत किए जाएंगे. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा.
सावन के महीने का शुभआरंभ आज से हो गया है और शिव भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया है. यह महीना भक्तों के लिए बहुत ही पवित्र माना जाता है और वे इसे अपने अपने तरीके से बाबा को खुश करतेहैं.कुछ भक्तों ने जल चढ़ाया, तो कुछ ने दही, शहद और आरती की. मंदिर के पुजारी करुणाकांत पंडित ने बताया सावन का महीना भगवान शिव की उपासना का महीना माना जाता है. इस महीने में भक्त शिव की अराधना करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करने की कोशिश करते हैं.भक्तों का मानना है कि इस महीने में भगवान शिव की पूजा से उन्हें अच्छी स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख-शांति मिलती है.
शिव भक्तों के चेहरे पर खुशी दिखी
इस महीने के दौरान, भक्त विभिन्न प्रकार की उपासनाएं करते है.कुछ बाबा का जलाभिषेक करते, तो कुछ ने दही और शहद से भगवान शिव को स्नान कराते. इसके अलावा कुछ भक्त भगवान शिव की आरती और उनकी स्तुति करते है. सावन के महीने का शुभारंभ होने पर, भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है. वे इसे अपने अपने तरीके से शिव जी को प्रसन्न करने में लगे हैं और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने की कामना कर रहे हैं. एक भक्त ने बताया कि वे इस सावन के महीने के आगमन से बहुत खुश हैं. उन्होंने खुशी जताई कि इस बार सावन 2 महीने का पड़ेगा और उन्हें सावन के सोमवार को व्रत रखने का सौभाग्य प्राप्त होगा.
मंदिर का पता.
अगर आप भी इस मंदिर में बाबा का दर्शन करना चाहते है तो आप को आना होगा शिव मंदिर,सुल्तानगंज,गोखले मार्ग.आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते.
.Tags: Hindi news, Local18, Religion 18, SawanFIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 19:33 IST
Source link