Sawan 2023: नोएडा में कांवड़ियों के लिए बस डिपो ने की पहल, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

admin

Sawan 2023: नोएडा में कांवड़ियों के लिए बस डिपो ने की पहल, 24 घंटे मिलेगी सुविधा



विजय कुमार/नोएडा: सावन माह की कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. कावड़ यात्रियों को लेकर नोएडा रोडवेज डिपो द्वारा भी विशेष तैयारियां की गई हैं. रोडवेज डिपो द्वारा करीब 60 बसों का संचालन एक जुलाई से शुरू किया गया है, जो श्रद्धालुओं को सीधे नोएडा से हरिद्वार पहुंचाएंगी, 24 घंटे कावड़ यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. सावन माह में नोएडा और आसपास के क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं और जल लेकर आते हैं.कांवड़ यात्रियों को सुविधा देने के लिए नोएडा स्थित रोडवेज डिपो ने करीब 60 बसों का संचालन शुरू किया है. यह कावड़ियों के लिए ही रहेगा. नोएडा डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 35 स्थित मोरना डिपो से करीब 40 बसें और ग्रेटर नोएडा सिटी पार्क से करीब 20 बसों का संचालन होगा, जो सिर्फ कावड़ यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी. यह बस सीधे नोएडा और ग्रेटर नोएडा से हरिद्वार के लिए रवाना होंगी. इससे कावड़ यात्रियों के सफर आसान आसान होंगे. कावड़ यात्रियों के लिए डिपो से 24 घंटे बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी.ताकि असुविधा न होयात्रा से पहले और यात्रा के दौरान किसी भी कावड़ यात्री को कोई भी असुविधा न हो इसको लेकर भी रोडवेज द्वारा तमाम इंतजाम किए गए हैं. एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रियों के लिए साफ पानी, शौचालय और बैठने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही यात्रा के दौरान उन्हें कोई भी असुविधा न हो इसको लेकर भी बस चालक और परिचालकों को ट्रेनिंग दी गई है. यात्रा से संबंधित पूछताछ करने के लिए डिपो में अलग से काउंटर खोला गया है, जो सिर्फ कांवड़ यात्रियों को यात्रा से संबंधित तमाम जानकारियां उपलब्ध कराएगा..FIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 22:59 IST



Source link