Sawan 2023: मराठा कालीन इस मंदिर में हैं स्वयंभू शिवलिंग, 40 दिन जल चढ़ाने से सभी इच्छाएं होंगी पूरी

admin

Sawan 2023: मराठा कालीन इस मंदिर में हैं स्वयंभू शिवलिंग, 40 दिन जल चढ़ाने से सभी इच्छाएं होंगी पूरी



निखिल त्यागी/सहारनपुर. सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना गया है. जनपद सहारनपुर के समस्त मंदिरों को भगवान शिव की कावड़ यात्रा के लिए सजाया गया है. जनपद के श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर समिति के महामंत्री आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि मराठा कालीन इस प्राचीन शिव मंदिर की महत्ता बहुत अधिक है. मंदिर में विराजमान शिवलिंग पर श्रद्धा भाव से जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

समिति के महामंत्री आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि जनपद सहारनपुर में स्थित श्री भूतेश्वर मंदिर बहुत प्राचीन है. उन्होंने बताया कि यहां पर स्थित रिकॉर्ड के अनुसार यह मंदिर मराठा कालीन है. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में बनी साधू सन्यासियों की समाधि भी इस ओर संकेत करती है कि इस मंदिर की मराठा काल के दौरान स्थापना हुई.

मंदिर में स्थित है स्वयंभू शिवलिंगआशुतोष अग्रवाल ने बताया कि श्री भूतेश्वर मंदिर में स्थित शिवलिंग स्वयंभू शिवलिंग है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंभू शिवलिंग पर भक्त द्वारा एक लोटा जलाभिषेक किया जाना ही काफी होता है. लगातार स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव की मन से महिमा करने पर श्रद्धालु की तमाम मनोकामना अवश्य ही पूर्ण हो जाती है. आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान सावन के पूरे महीने में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है.

श्रद्धाभाव से सनातनी करें भगवान शिव की पूजाश्री भूतेश्वर मंदिर समिति के महामंत्री आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म के सभी व्यक्तियों को मन से, श्रद्धा से भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मर्यादा के साथ, शुद्ध आचरण व स्वच्छ मन के साथ यदि भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हैं, तो उनके जीवन में हमेशा सुखों का वास रहता है. सनातन धर्म के प्रत्येक व्यक्ति को नियम के साथ निरंतर अपने इष्ट देव की पूजा करनी चाहिए.
.Tags: Latest hindi news, Local18, Lord Shiva, Saharanpur news, Sawan, Sawan somvar, UP newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 10:33 IST



Source link