Sawan 2023: गाजियाबाद के इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से दूर होते हैं रोग, चढ़ाये जाते हैं 56 भोग 

admin

Sawan 2023: गाजियाबाद के इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से दूर होते हैं रोग, चढ़ाये जाते हैं 56 भोग 



विशाल झा/गाजियाबाद. आज यानी मंगलवार से सावन के पावन महीने की शुरुआत हुई है. सावन के पहले दिन शिव भक्तों की भारी भीड़ महादेव पर जल चढ़ाने के लिए उमड़ रही है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में धूमधाम से सावन मास का पहला दिन शुरू हुआ. दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का प्रातः काल भव्य श्रृंगार किया गया और आरती की गई. इसके बाद भगवान भोलेनाथ को पंचामृत से स्नान करवाया गया और उन पर दूध चढ़ाया गया.

मंगलवार तड़के तीन बजे से ही यहां भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी. बता दें कि, दूधेश्वरनाथ मंदिर या फिर दूधेश्वरनाथ मंदिर से सटा हुआ सिद्ध पीठ देवी मंदिर दोनों ही शिवालयों में दिल्ली-एनसीआर के शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है. मंगलवार को पूरे दिन यहां महादेव को जल चढ़ाया जाएगा.

दूधेश्वर नाथ मंदिर में सबसे पहली आरती ब्रह्म मुहूर्त में की जाती है. तड़के सुबह की गई इस आरती के साथ ही महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया था. सावन का पहला दिन होने के कारण मंदिर में भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है. मान्यता है कि सावन के पहले दिन महादेव को जल अर्पित करने से शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और उनके जीवन के कष्ट दूर होते हैं.

महंत गिरीशानंद गिरि ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि सावन को लेकर अधिकतर तैयारियां मंदिर परिसर में पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. शिव भक्तों को मंदिर में जल चढ़ाने में परेशानी ना हो इसके लिए 50 टीमें बनाई गई हैं. प्रत्येक टीम में 10 कार्यकर्ता हैं जो मंदिर परिसर की और भक्तों और श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे.
.Tags: Delhi-NCR News, Dharma Aastha, Ghaziabad News, Local18, Lord Shiva, Religion 18, SawanFIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 14:33 IST



Source link