Sawan 2023: औघड़नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार ड्रेस कोड में नजर आए श्रद्धालु, भक्तिमय हुआ माहौल

admin

Sawan 2023: औघड़नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार ड्रेस कोड में नजर आए श्रद्धालु, भक्तिमय हुआ माहौल



विशाल भटनागर/मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर अद्भुत नजारा देखने को मिला. बड़ी संख्या में सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच गए. वहीं दूसरी ओर मंदिर प्रशासन द्वारा लागू ड्रेस कोड का भी श्रद्धालु स्वागत करते हुए नजर आए. अधिकतर श्रद्धालु उसी ड्रेस कोड में नजर आए.

भोले बाबा का जलाभिषेक करने आए भक्तों ने local18 बातचीत करते हुए कहा कि मंदिर प्रशासन द्वारा जिस प्रकार ड्रेस कोड लागू करते हुए भक्तों से विनम्र आग्रह किया गया है. यह प्रयास अच्छा है, क्योंकि प्रेम के साथ जिन बातों को हम लागू करवा सकते हैं, वह कभी भी जोर जबरदस्ती से नहीं कर सकते.

आजादी का प्रतीक है मंदिरऔघड़नाथ मंदिर की बात की जाए तो यह अपने आप में ऐतिहासिक मंदिर है. 10 मई 1857 को जो प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का उद्घोष हुआ था, उसकी पूरी संरचना इसी मंदिर से तैयार की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित विभिन्न मंत्री भी मंदिर में औघड़दानी के दर्शन कर चुके हैं. इसी के साथ देखने को मिलता है कि अन्य राज्य के भी श्रद्धालु भोले बाबा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं.

अमर्यादित वस्त्रों में ना आने की अपीलबताते चलें कि मंदिर प्रशासन द्वारा 15 दिन पूर्व सावन लगने से पहले ही मंदिर के आसपास इस तरह के पोस्टर चस्पा किए गए थे. जिसमें सभी भक्तों से मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फटी जींस सहित अन्य प्रकार के अमर्यादित वस्त्रों में ना आने की अपील की गई थी.
.Tags: Latest hindi news, Local18, Meerut news, Sawan, Sawan somvar, UP newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2023, 14:14 IST



Source link