रिपोर्ट- कृष्णा शुक्ला
अयोध्या. सावन का महीना काफी पवित्र माना जाता है. इस महीने में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग प्याज-लहसून से लेकर मांस-मछली तक का सेवन त्याग देते हैं लेकिन महादेव शंकर भगवान के पवित्र महीने श्रावण मास में राम की नगरी यानी अयोध्या में माहौल बिगाड़ने की साजिश का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस की तत्परता ने माहौल बिगड़ने से पहले ही स्थिति को संभाल लिया. दरअसल अयोध्या के एक बेकरी की दुकान में पनीर पेटीज में हड्डी मिलने के बाद हंगामा हो गया, जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर बेकरी के मालिक व कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला कोतवाली नगर क्षेत्र का है.
बताया गया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब बाड़ी मैदान स्थित स्टार बेकरी की दुकान पर पनीर पेटीज में हड्डी निकलने के बाद हंगामा मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया. हंगामा देखकर पुलिस ने स्टार बेकरी के मालिक व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौके पर पहुंचे शिवसेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख संतोष दुबे ने भी मामले की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने कहा कि दरअसल इस समय महादेव शंकर का पवित्र माह सावन व अधिक मास चल रहा है जिसके चलते हिंदू वर्ग इस घटना से आहत हुआ. सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए फोन पर बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के ही अभिनव तिवारी अपने मित्र के साथ स्टार बेकरी में पनीर पेटीज खाने गया था. पेटीज खाने के दौरान पनीर पेटीज में हड्डी निकली जिसके बाद उसने शिकायत की. शिकायत के बाद तू-तू, मैं-मैं हुई और फिर दोनों पक्षों में बात आगे बढ़ गई.
सूचना मिलने पर दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया और अभिनव तिवारी की तहरीर पर स्टार बेकरी के मालिक व कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दरअसल स्टार बेकरी एक मुस्लिम युवक की दुकान है और इस बेकरी में नॉनवेज के आइटम भी बिकते हैं. बताया गया कि कारीगरों की लापरवाही से पनीर पेटीज में हड्डी चली गई, जिसके चलते हंगामा हो गया.
.Tags: Ayodhya News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 23:50 IST
Source link