वाराणसी. सावन महीने की शुरुआत से पहले काशी विश्वनाथ के भक्तों से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. दर्शन, आरती और टिकट बुकिंग के लिए ठगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑफिसियल वेबसाइट के नाम की तरह मिलते-जुलते नाम वाला फर्जी वेबसाइट तैयार कर इस लूट को अंजाम देने की कोशिश जारी है .मामला संज्ञान में आने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है.www.kashivishwanath.in नाम के इस फर्जी वेबसाइट पर काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती के टिकट बुकिंग के साथ वहां रुद्राभिषेक, सहित दूसरे धार्मिक अनुष्ठानों के बुकिंग का ऑप्शन दिया गया है .हालांकि इस फर्जी वेबसाइट से कितने भक्तों को चूना लगाया गया है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. ऐसी कोई भी शिकायत काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है.पुलिस से की गई लिखित शिकायतकाशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि इस वेबसाइट की जानकारी मिलने के बाद उसे बंद कराने के लिए पुलिस से मदद मांगी गई है. जिसके लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर के साथ डीजीपी को भी पत्र लिखा गया है.फेसबुक पेज भी किया गया था हैकगौरतलब है कि करीब 3 महीने पहले ही हैकर्स ने काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑफिसियल फेसबुक पेज को भी हैक किया था. जिसके बाद उसपर आपत्तिजनक अश्लील वीडियो स्टोरी में अपलोड किए गए थे. इसकी शिकायत के बाद पुलिस के साइबर सेल की टीम ने कुछ घंटों के बाद पेज को रिकवर किया था.FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 19:32 IST