सावधान! सरयू ने धारण किया रौद्र रूप, तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, अलर्ट जारी

admin

सावधान! सरयू ने धारण किया रौद्र रूप, तेजी से बढ़ रहा जलस्तर, अलर्ट जारी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: भगवान राम की नगरी में बहने वाली पवित्र मां सरयू ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. सरयू नदी का जल खतरे के निशान को पार करते हुए 1 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सरयू के स्नान घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को जल पुलिस एसडीआरएफ के जवान सीढ़ियों से ही स्नान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 24 घंटे तक 25 सेंटीमीटर ऊपर सरयु नदी का जलस्तर पहुंच सकता है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. सरयू का मौजूदा जलस्तर 92.740 है, जो खतरे के निशान 92.730 से 1 सेंटीमीटर ऊपर है.

सरयू के जलस्तर में  लगातार हो रही बढ़ोतरीभगवान राम की नगरी अयोध्या में मोक्षदायिनी मां सरयू का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. वजह है कि अयोध्या आने वाले राम भक्त मां सरयू की आंचल में डुबकी लगाना नहीं भूलते. धार्मिक मान्यता है कि मां सरयू में स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. धर्म नगरी अयोध्या ही नहीं, बल्कि आसपास के जिले भी सरयू के तट पर बसे हैं. यही वजह है कि जब सरयू का जलस्तर बढ़ता है तो सरयू के किनारे बसे तटवर्ती गांवों के लोगों पर खतरा और भी बढ़ जाता है.

प्रशासन हुआ अलर्टकेंद्रीय जल आयोग के अभियंता अमन चौधरी ने बताया कि खतरे के निशान से सरयू का जलस्तर 1 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है सरयू का जल स्तर 92. 50 तक पहुंचने के आसार हैं. प्रति घंटे सरयू का जलस्तर 1 सेंटीमीटर बढ़ रहा है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को नदी में नहाने पर रोक लगा दिया गया है. नौकायान पर भी रोक लगा दिया गया है.
.Tags: Alert, Ayodhya News, Latest hindi news, Local18, Lord Ram, Saryu River, UP newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 13:46 IST



Source link