सावधान! शराब की दुकानों की ई-लॉटरी के लिए यूपी में अपराधियों ने रची ये साजिश, फर्जी वेबसाइट से कर रहे जालसाजी

admin

सावधान! शराब की दुकानों की ई-लॉटरी में अपराधियों ने बनाई फर्जी वेबसाइट

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 25, 2025, 06:45 ISTBasti Liquor Shop: यूपी के बस्ती जनपद में शराब की 330 दुकानों का ई-लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा. इनमें मॉडल शॉप, कंपोजिट दुकानें (अंग्रेजी और बीयर) और देशी शराब की दुकानें शामिल हैं. आवेदन की प्रक्रिया …और पढ़ेंInternet हाइलाइट्सयूपी में शराब की दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी से होगा.साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट से धोखा दे रहे हैं.आवेदन के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें.बस्ती: यूपी में शराब की दुकानों का आवंटन अब ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा. इस प्रक्रिया में इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी है. इसके बाद लाटरी 6 मार्च को निकाली जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते ही साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं और फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जालसाजी कर रहे हैं. ऐसे में आवेदन करते समय इन फर्जी वेबसाइट से बचना चाहिए अन्यथा भारी चूना लग सकता है.

ई-लॉटरी के माध्यम से होगा दुकानों का आवंटन

बस्ती जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार बताते हैं कि जिले में कुल 330 शराब की दुकानों का आवंटन किया जाएगा. इनमें मॉडल शॉप, कंपोजिट दुकानें (अंग्रेजी और बीयर) और देशी शराब की दुकानें शामिल हैं. जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई. कई इच्छुक आवेदक आवेदन कर रहे है. उन्होंने बताया कि इस दौरान यह भी देखा गया कि साइबर अपराधी अपने जाल को फैलाने में सक्रिय हो गए हैं, जिससे आवेदनकर्ताओं को धोखा देने की कोशिश की जा रही है.

साइबर अपराधियों ने बनाया ऐसी वेबसाइट

साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए एक नई नीति बनाई है. इस नीति में फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपराधी असली वेबसाइट से मिलती-जुलती नाम वाली नकली वेबसाइट बना रहे हैं. जैसे upexciseelotteryupsdcgovco.in जो गूगल सर्च इंजन पर भी दिखाई दे रहा हैं. यही नहीं अपराधियों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी एक नकली अकाउंट बना लिया है, जिस पर आबकारी विभाग की गतिविधियों के बारे में नियमित ट्वीट भी किए जा रहे हैं. इन फर्जी प्लेटफार्म पर क्लिक करने से आवेदनकर्ताओं को भारी चूना लग सकता है.

जानें क्या है असली वेबसाइट

जिला आबकारी अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे आवेदन करते समय विशेष ध्यान दे. आवेदन के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें. असली वेबसाइट का लिंक https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in है. उन्होंने आवेदनकर्ताओं से यह भी आग्रह किया कि वे आवेदन करते समय पूरी सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध या मिलते-जुलते नाम वाली वेबसाइट पर क्लिक न करें. यदि किसी को आवेदन प्रक्रिया के बारे में कोई समस्या या शंका हो, तो वे नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
Location :Basti,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 06:45 ISThomeuttar-pradeshसावधान! शराब की दुकानों की ई-लॉटरी में अपराधियों ने बनाई फर्जी वेबसाइट

Source link