सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा में आजकल एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो घर के किसी भी ताले को बड़े ही शांति से तोड़कर एंट्री करता है. इन चोरों की जो हरकते सामने आई हैं उनसे पता चलता है कि इनको चोरी करने की कोई जल्दी नहीं है. ये घर में घुसकर रसोई में जाकर पकौड़े तलकर खाते हैं और फ्रीज का ठंडा पानी पीने पीते हैं और फिर आराम फरमाकर इम्तीनान से चोरी करके रफू चक्कर हो जाते हैं.
आपको बता दें कि यह गैंग बीते पांच दिन में अलग-अलग कुल 7 फ्लैट्स में चोरी कर करीब 40 से 50 लाख की ज्वैलरी समेत कैश पर हाथ साफ किया है. पुलिस भी नही समझ पा रही है कि ये कौन सा गैंग है जिसे पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. हालांकि, आला अधिकारियों का दावा है कि वह जल्द ही इन चोरों का खुलासा करेंगे.
घर को अकेला न छोड़ेंइस बीच अगर आप भी अपने रिश्तेदार या किसी काम से घर को बाहर जा रहे हैं तो जरा संभल कर रहें. कहीं ऐसा ना हो कि आपके भी घर में इन चोरों की एंट्री हो जाए. आपको बता दें कि बीते 18 तारीख को सुबह छः बजे दो अज्ञात चोरों ने सेक्टर 25 स्थित रिचा बाजपेई के फ्लैट्स में एंट्री मारी और आराम से बैठकर बीड़ी पी, पान खाया, फ्रिज का पानी पिया और लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए.
पीड़ित रिचा ने बताया कि घटना के समय वो अपने होम टाउन कानपुर गई थी. उनके पड़ोसी ने कॉल पर उन्हें बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है. उन्होंने आकर देखा तो करीब ढाई से तीन लाख के जेवर साफ हो गए थे. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस पीड़ित की शिकायत और सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.
एक साथ छः फ्लैट्स में चोरीसेक्टर-82 के पॉकेट सात में ईडब्ल्यूएस सोसाइटी के छह फ्लैटों के ताले और सेंट्रल लॉक तोड़कर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. श्रीराम त्रिपाठी ने बताया वो किसी काम से पूरा परिवार बाहर गए हुए थे. उनके यहां चोरी की घटना के बारे में उनके पड़ोसन निर्मला ने उन्हें फोन कर जानकारी दी. चोरों ने घर में आकर पहले रसोई में जाकर प्याज और आलू काटकर बेसन के पकोड़े तलकर खाए और फिर आराम से घर की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया. उनके घर का लाखों का कैश समेत करीब 35-40 लाख रुपए की ज्वैलरी पूरी साफ कर ले गए.
आपको बता दें कि सेक्टर 82 में सोसाइटी के 23/14, 23/15, 13/10, 28/11, 28/12, 33/18, 4/13 में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 21:11 IST