रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. सोशल मीडिया रिश्तों के बीच दरार पैदा कर सकता है या नहीं. इसका जवाब पूरी तरह से इसके उपयोग पर निर्भर करता है. दरअसल, इस विषय से संबंधित एक शोध में यह जानकारी मिलती है कि सोशल मीडिया का उपयोग रिश्तों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूप से प्रभाव डाल सकता है. इस बात की निर्भरता उसके इस्तेमाल के तरीकों पर होती है. बस्ती जनपद भी सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट्स से अछूता नहीं है. सोशल मीडिया की वजह से वैवाहिक जीवन में दरारें पैदा हो रही है, लोग अपनों से ही दूर होते जा रहे हैं. जनपद में पुलिस विभाग द्वारा हुए एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ है, जनवरी 2022 से अब तक आए 383 पारिवारिक विवाद में 75 से अधिक मामले सोशल मीडिया के चलते पैदा हुए हैं.
75 से अधिक मामलों में एक मामला बस्ती सदर तहसील के कोतवाली थाने का है. जहां पर एक 40 वर्षीय महिला के बच्चों ने अपने मां के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया उसको चैटिंग से लेकर हर चीज सिखाया. फिर क्या था महिला दिनों रात उसी पर टाइम देने लगी. जब बच्चों अकाउंट को चेक किया तो देख के आश्चर्यचकित रह गए. बच्चों ने अपने पिता से बताया और पति के माना करने के बाद भी महिला नहीं मानी और वो अपने दोनों बच्चों और पति को छोड़कर चली गई.
दूसरा केस पुरानी बस्ती थाने का है. जहां पर एक 30 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पूरी रात अपने महिला मित्र से सोशल मीडिया पर बात करता है. माना करने पर नहीं मानता है, मैं अपने पति से तलाक चाहती हूं. जब मामला थाने पर पहुंचा तो व्यक्ति ने भी अपनी पत्नी पर यही आरोप लगाया, बाद में पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया.
बिगड़ रहे आपसी रिश्तेबस्ती महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पाण्डेय ने बताया कि सोशल मीडिया की वजह से पारिवारिक विवाद के मामले ज्यादा आ रहे हैं. जहां पर पति- पत्नी आपस में बात न करके सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. जिससे काफी ज्यादा पारिवारिक विवाद बढ़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Family dispute, Love affair, Social media, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 16:23 IST
Source link