सावधान! लखनऊ के इस इलाके में घूम रहा तेंदुआ, वन विभाग की बात सुन कर घर से निकलने में लगेगा डर

admin

सावधान! लखनऊ के इस इलाके में घूम रहा तेंदुआ, वन विभाग की बात सुन कर घर से निकलने में लगेगा डर



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में इन दिनों तेंदुए की दहशत है. शहर के वीआईपी इंदिरा नगर में तेंदुआ दिखने के बाद लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. आप आस-पास तेंदुआ होने का सोच कर लोग डरे हुए हैं. तेंदुए को सबसे पहले इंदिरा नगर (Leopard In Indira Nagar) में बने हुए परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग के कैंपस में देखा गया था. यहां तेंदुए को पिलर से उतरता हुआ देखा गया था. सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में यह कैद हुआ है.

शहर के बीचों-बीच तेंदुआ होने की सूचना पा कर लखनऊ के डीएफओ रवि कुमार सिंह और चिड़ियाघर के उपनिदेशक डॉ. उत्कर्ष शुक्ला मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी को यहां तेंदुआ नहीं दिखा.

इस घटना के कुछ ही घंटे बाद सोमवार को फैजाबाद रोड स्थित टाटा मोटर्स की टेल्को कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने वहां तेंदुआ देखने की पुष्टि की. यह नजारा भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इसके बाद वन विभाग की टीम ने इंदिरा नगर समेत फैजाबाद रोड पर पंजों के निशान ढूंढने से लेकर तेंदुए की ट्रैकिंग करनी शुरू कर दी थी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

दहशत के मारे लोगों ने बच्चों को घरों में किया कैद

लखनऊ शहर में तेंदुआ आने की बात जैसी ही लोगों तक पहुंची वो अपने-अपने घरों में कैद हो गए. उन्होंने बच्चों को अकेले घर से बाहर निकलने से मना किया है. आबादी में बीच खूंखार वन्य जीव के घुसने से लोग डरे-सहमे हुए हैं.

इसी बीच, लखनऊ के डीएफओ रवि कुमार ने इंदिरा नगर में दिखे तेंदुआ के बारे में बताया कि काफी सर्च ऑपरेशन के बाद यह बात सामने आयी है कि यह तेंदुआ नहीं है, बल्कि जंगली बिल्ली है. इसका आकार अमूमन काफी बड़ा होता है और देखने में तेंदुआ जैसी ही लगती है, लेकिन यह असल में जंगली बिल्ली है. फैजाबाद रोड स्थित टाटा मोटर्स की टेल्को कंपनी के बारे में उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र लखनऊ से काफी बाहर है और जंगली क्षेत्र है. यहां हो सकता है कि तेंदुआ हो, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
.Tags: Leopard, Lucknow news, Up forest department, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 15:47 IST



Source link