सावधान! जल्द कराए कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन, NOC ना होने पर होगी कार्रवाई

admin

सावधान! जल्द कराए कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन, NOC ना होने पर होगी कार्रवाई



शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी में 500 से अधिक कोचिंग सेंटर हैं. इनमें से अधिकतर शहर क्षेत्र में ही चल रहे हैं. लेकिन, इनमें से अधिकतर कोचिंग सेंटर ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है. यह सभी कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण के अवैध रूप से चल रहे हैं. बिना सुरक्षा इंतजाम और सुविधाओं के चल रहे यह कोचिंग संस्थान अपनी यहां पढ़ने वाले 35 हज़ार से अधिक बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. भवन और अग्नि सुरक्षा की अनुमति से बचने के लिए कोचिंग संस्थानों ने पंजीकरण करवाना ही बंद कर दिया है.हाल ही में देश और प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों की जान को खतरा बन आया था. इसके बाद शिक्षा विभाग ने झांसी में चल रहे कोचिंग संस्थानों के पंजीकरण की जांच करनी शुरू की तो सच्चाई सामने आई. झांसी में सिर्फ 4 कोचिंग संस्थान पंजीकृत हैं. झांसी के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. मुरलीधर राम ने बताया कि बिना पंजीकरण के चल रहे कोचिंग संस्थानों को लगातार नोटिस दिया जा रहा है. सभी कोचिंग संचालको से कहा गया है कि वह पंजीकरण अवश्य करवा ले.पंजीकरण से पहले कोचिंग संस्थानों को फायर एनओसी लेनी होती है. लेकिन अभी तक किसी भी कोचिंग संस्थान ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है. झांसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि सभी कोचिंग सेंटर को नोटिस दे दिए गए हैं. सभी से कहा गया है कि अपने यहां पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्र रखें. प्रवेश और निकासी के पुरे इंतजाम रखें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो विभाग द्वारा उन पर कार्रवाई की जाएगी..FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 17:37 IST



Source link