सावधान: डग्गामार और खटारा स्कूल बसों पर बड़ी कार्रवाई, 42 बसें की गई प्रतिबंधित, 86 गाड़ियों का हुआ चालान

admin

comscore_image

सुमित राजपूत/नोएडा: आए दिन नोएडा की सड़कों पर जगह-जगह स्कूली  बस या फिर डग्गामार वाहन खड़े मिलते हैं. जिसको लेकर एआरटीओ ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को सीज कर दिया है. एआरटीओ का कहना है कि सड़क पर स्कूल और निजी बसों की पार्किंग की वजह से ट्रैफिक में परेशानी होती है. साथ ही हादसे की वजह बनती है. जिसके चलते ये कार्रवाई लगातार की जा रही है.

100 से ज्यादा बसों पर हुई कार्रवाईबीते कई दिनों से नोएडा की सड़कों पर चलने वाली स्कूल बसों और डग्गामार बसों पर लगातार एआरटीओ द्वारा कार्रवाई की जा रही है. एआरटीओ ने बताया कि जो बसें गौतमबुद्ध नगर से दूसरे जिलों या दूसरे जिलों से गौतमबुद्ध नगर जिले में आती हैं, उनका फिटनेस चेक किया जा रहा है. अगर कोई कमी पाई जाती है, या मानक के अनुरूप वह वाहन नहीं हैं, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. जहां अब तक सैकड़ों बसों पर कार्रवाई की गई है.

सड़कों पर खड़े वाहनों पर हुई कार्रवाईएआरटीओ ने बताया कि इस क्रम में अब तक 86 वाहनों का चालान काटा गया है, जबकि 42 बसों को पूरी तरह से रोड पर चलने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. जब तक बस मालिक बस की बॉडी और उसकी कमी को दूर नहीं करा लेते और फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लेते. तब तक ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाती रहेगी.

उन्होंने बताया कि नोएडा की सड़कों पर स्कूल बस और डग्गामार वाहनों के खड़े रहने की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में कई बसें तो नो पार्किग जोन में खड़ी रहती हैं. इनके खिलाफ विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमे अभी तक 32 बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
Tags: Greater noida news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 11:07 IST

Source link