साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए ऐसी होगी भारत की Playing 11, इस दिग्गज का दावा| Hindi News

admin

Share



IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. सेलेक्टर्स ने इस टी20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया है. 
टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के पास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में सेलेक्टर्स ने दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है.
पहले टी20 के लिए ऐसी होगी भारत की Playing 11
ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि प्लेइंग इलेवन में आखिर किसे मौका मिलेगा? भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून को होने वाले पहले टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुन ली है.
इस दिग्गज ने चुनी प्लेइंग इलेवन 
हैरानी वाली बात ये रही कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक को बाहर रखा है. आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी ये भारतीय Playing 11
1. केएल राहुल (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. श्रेयस अय्यर 4. दीपक हूडा 5. ऋषभ पंत 6. हार्दिक पांड्या 7. अक्षर पटेल 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पेटल  10. उमरान मलिक 11. आवेश खान.



Source link