नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. जडेजा गेंद और बल्ले के साथ-साथ अपनी बेहतरीन फील्डिंग से भी मैच को पलटने के लिए जाने जाते हैं. वो फिछले कुछ सालों से लगातार टीम के लिए एक बड़ी ताकत रहे हैं. लेकिन हाल ही में चोटिल होने के बाद जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया. अब टीम में कई ऐसे घातक ऑलराउंडर हैं जो आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में जडेजा की जगह लेने के लिए एकदम तैयार हैं.
साउथ अफ्रीका सीरीज से कटेगा जडेजा का पत्ता?
टीम इंडिया में इस वक्त एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो आने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जडेजा की जगह लेने के लिए एकदम तैयार है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अक्षर पटेल के बारे में. अक्षर पटेल ने धीरे-धीरे कर टीम इंडिया में अपनी जगह अब एकदम मजबूत कर ली है. अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ गेंद से बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले अक्षर ने अब न्यजीलैंड के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया है. अक्षर ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
अश्विन के साथ कामयाब
वहीं अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा के लिए भी आने वाले समय में एक बड़ा खतरा हो सकते हैं. जडेजा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और ऐसे में कोई भी खिलाड़ी ज्यादा वर्क लोड की वजह से कई बार फ्लॉप भी हो जाता है. ऐसा ही कुछ टी20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला जहां जडेजा और पूरी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जडेजा गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहे थे. वहीं आर अश्विन के साथ अक्षर के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज मे भी जगह दी जा सकती है.
टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन
अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया. खासकर तीसरे टी20 में तो अक्षर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को दीवाना बना दिया. उन्होंने अपने स्पैल के 3 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट झटके. अक्षर के इस हमले से कीवी झेल नहीं पाए और ये टीम सिर्फ 111 रनों पर ऑलआउट हो गई. गेंदबाजी के अलावा अक्षर बल्ले से भी बेहद खतरनाक रहते हैं. ये खिलाड़ी निचले क्रम में आकर तूफान मचा सकता है. ऐसे में कोई भी कप्तान उन्हें अपनी टीम में लेना जरूर चाहेगा.
मुंबई टेस्ट में जीत
टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चौथे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. कानपुर टेस्ट की कसर भारतीय खिलाड़ियों ने वानखेड़े में पूरी कर दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए सोमवार को महज 4 विकेट की जरूरत थी जो उसने आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने 372 रन से कीवी टीम को शिकस्त दी. ये रनों के लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत है.