Virat Kohli Records: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बड़ा मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक चलेगा. साउथ अफ्रीका के इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 इंटरनेशनल, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में वह सीधे टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
साउथ अफ्रीका दौरे पर कोहली रचेंगे इतिहासभारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 66 रन और बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. विराट कोहली ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
विराट कोहली बना देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 66 रन और बना लेते हैं तो वह इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं विराट कोहली 7वीं बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. विराट कोहली ने अभी तक 6 बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रन बनाने का कमाल किया है. विराट कोहली फिलहाल श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से 6 बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रन बना चुके हैं. हालांकि इस बार विराट कोहली श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ देंगे.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 2000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. कुमार संगाकारा- 6 बार2. विराट कोहली- 6 बार3. महेला जयवर्धने- 5 बार4. सचिन तेंदुलकर – 5 बार5. जैक कैलिस – 4 बार6. मैथ्यू हेडन – 4 बार7. रिकी पोंटिंग- 4 बार8. सौरव गांगुली- 4 बार