satwiksairaj and chirag shetty loses in india open final south korea duo won the title| India Open 2024: इंडिया ओपन खिताब से चूके सात्विक-चिराग, फाइनल में साउथ कोरिया की जोड़ी ने दी मात

admin

satwiksairaj and chirag shetty loses in india open final south korea duo won the title| India Open 2024: इंडिया ओपन खिताब से चूके सात्विक-चिराग, फाइनल में साउथ कोरिया की जोड़ी ने दी मात



India Open Men Doubles Final 2024, Satwiksairaj-Chirag Shetty: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को कैंग मिन ह्युक और सियो सेयुंग जेइ की साउथ कोरिया की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी के खिलाफ रविवार को पुरुष डबल्स फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पहला गेम जीतने के बावजूद हार के साथ इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात्विकसाईराज-चिराग की जोड़ी को रनर अप बनकर संतोष करना पड़ा. सात्विक और चिराग की एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी को फाइनल में कैंग और सियो की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने एक घंटा और पांच मिनट में 21-15, 11-21, 18-21 से हराकर खिताब अपने नाम किया. यह जोड़ी दूसरी बार इंडिया ओपन का खिताब जीतने में सफल रही. 
भारत ने जीता पहला गेम वर्ल्ड चैंपियन कैंग और सियो के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के बाद भारतीय जोड़ी ने लय गंवा दी और लगातार सहज गलतियां कीं, जिसका खामियाजा मेजबान देश की जोड़ी को खिताब गंवाकर चुकाना पड़ा. भारत और कोरिया की जोड़ी के बीच शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली. सात्विक और चिराग ने पहले तीन अंक शटल को नेट के पार कराने में नाकाम रहने के कारण गंवाए. सात्विक में शुरुआत में काफी गलतियां की, जिससे कैंग और सियो को कुछ आसान अंक मिले. खेल की गति काफी तेज थी, इसलिए गलती की गुंजाइश भी काफी कम थी. सात्विक और चिराग ब्रेक तक 11-9 से आगे रहे. ब्रेक के बाद भारतीय जोड़ी ने स्कोर 13-9 किया और फिर बढ़त बरकरार रखते हुए इसे 18-13 किया. चिराग के स्मैश से भारतीय जोड़ी ने छह गेम प्वाइंट हासिल किए. कोरिया की जोड़ी ने एक अंक बचाया लेकिन फिर चिराग के शॉट को वापस भेजने में नाकाम रही जिससे सात्विक-चिराग ने पहला गेम 18 मिनट में 21-15 से जीत लिया. 
दूसरे सेट में कोरिया ने की बराबरी दूसरे गेम में कोरिया की जोड़ी ने बेहतर शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई. चिराग ने अपने तूफानी स्मैश से दो अंक जुटाकर स्कोर 4-6 किया. सात्विक और चिराग ने इस बीच कुछ शॉट बाहर और नेट पर मारे जिससे कैंग और सियो ब्रेक तक 11-5 की मजबूत बढ़त बनाने में सफल रहे. सात्विक और चिराग गलतियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे और कोरिया की जोड़ी ने लगातार नौ अंक के साथ स्कोर 16-5 किया और फिर आसानी से गेम जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया. 
तीसरे सेट में निकला नतीजा
तीसरे और निर्णायक गेम में भी सात्विक और चिराग ने लगातार गलतियां की, जिससे कैंग और सियो ने 6-3 की बढ़त बनाई. सात्विक और चिराग ने कई शॉट नेट पर और बाहर मारे, जबकि विरोधी जोड़ी को नेट से पीछे भी नहीं धकेल पाए. कोरियाई जोड़ी ब्रेक तक 11-6 से आगे रही. भारतीय जोड़ी ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए स्कोर 10-12 किया, लेकिन कोरिया की जोड़ी लगातार अंक जुटाकर बढ़त बरकरार रखने में सफल रही. कोरिया की जोड़ी ने दो चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किए जब सात्विक ने शटल को बाहर मार दिया और फिर चिराग ने नेट पर शॉट मारकर खिताब कैंग और सियो की झोली में डाल दिया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link