Last Updated:April 24, 2025, 15:24 ISTभारतीय रेलवे बगैर टिकट और अनाधिकृत टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चल रहा है. सारनाथ एक्सप्रेस में टीटी टिकट मांगा तो उसने ऐसा जवाब दिया, सुनकर आसपास के लोग हंस पड़े.सांकेतिक फोटोप्रयागराज. भारतीय रेलवे बगैर टिकट और अनाधिकृत टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चला रहा है. इसी के तहत सारनाथ एक्सप्रेस में टीटी जांच करने के लिए ट्रेन में चढ़ा. एक यात्री से टिकट मांगा, वो टशन में बोला, नहीं लिया. टीटी ने इसकी वजह पूछी तो उसने ऐसी बात बताई कि सुनकर सभी हंस पड़े. टीटी ने बाद में उस पर कार्रवाई की.
प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ टॉयलट की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है. जिसमें बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अवैध वेंडिंग, गंदगी फैलाने वालों, धूम्रपान एवं अनबुक्ड लगेज वालों पर जुर्माना लगाया गया. इस जांच अभियान मे गाड़ी संख्या 13201 मुंबई एल टी टी जनता एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या 09025 दानापुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 15160 सारनाथ एक्सप्रेस और 22912 शिप्रा एक्सप्रेस की जांच की गयी.
इस जांच अभियान में कुल 31 यात्रियों से 18350 रुपए जुर्माना वसूल किए गए. इसमें 14 टिकट रहित यात्रा करने वाले यात्रियों से 11350 रुपए और गंदगी फैलाने वाले 17 यात्रियों से 6900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. इतना ही नहीं 8 अनाधिकृत वेंडर खाद्य वस्तुएं बेचते हुए पाए गए, जिन्हें पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया.
इस दौरान सारनाथ एक्सप्रेस में टीटी ने एक यात्री को बगैर टिकट पकड़ा. टिकट न लेने के पीछे वजह पूछा तो उसने बताया कि सरकार डिजीटल पेमेंट का बढ़ावा देती है, इस वजह से कैश लेकर नहीं चलता हूं, जिस स्टेशन से चढ़ा था, वहां डिजीटल पेमेंट का कोई विकल्प नहीं था, इस वजह से टिकट नहीं ले पाया. यह सुनकर आसपास के यात्री हंस पड़े. लोग बोले- कुछ कैश लेकर तो चलना चाहिए. हालांकि टीटी ने उनकी एक न सुनी और पेनाल्टी लगा दी. भारतीय रेलवे यात्रियों से अपील की कि ट्रेन और रेल परिसर में गन्दगी न फैलाए, वैध टिकट के साथ यात्रा करें.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :April 24, 2025, 15:24 ISThomeuttar-pradeshसारनाथ एक्सप्रेस में TT ने मांगा टिकट,टशन में बोला- नहीं लिया, वजह जान हंसे सब