Sarkari Naukri: यूपी के युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने 3000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है. ध्यान दें कि भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम मौका कल यानी 3 अक्टूबर है. ऐसे में बिना समय गंवाए इच्छुक एवं पात्र कैंडिडेट्स जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा करा लें. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मात्र 25 रूपए शुल्क जमा करना होगा.
भर्ती प्रक्रिया के तहत विभागों में जुनियर असिस्टेंट, जुनियर क्लर्क समेत कई अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इससे पहले 12 सितंबर से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए फॉर्म भरा जा सकता है.
कौन भर सकता है फॉर्मयूपी जुनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा, यूपी पीईटी के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. ऐसे में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का यूपी पीईटी परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है. इसके अलावा कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
वैकेंसीकुल 3831 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें जुनियर असिस्टेंट, जुनियर क्लर्क एवं असिस्टेंट ग्रेड 3 के 3768 पद शामिल हैं. वहीं 63 पद जुनियर असिस्टेंट विशेष चयन के हैं. इसके अलावा भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी इसके नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं, नोटिफिकेशन चेक करने के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर जाएं.
नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें-मीरा बनने के लिए छोड़ दी IG की नौकरी, महिला IPS के नाम से कांपते थे अपराधी, फिर कृष्ण भक्ति में रम गया मनबेटे ने पूरा किया मां का सपना, असिस्टेंट कमांडेंट और आईपीएस की नौकरी छोड़ बने IAS
.Tags: Government jobs, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 17:57 IST
Source link