Sarkari Naukri: जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में ऑफ‍िसर बनने का मौका, 85000 मिलेगी सैलेरी

admin

Sarkari Naukri: जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में ऑफ‍िसर बनने का मौका, 85000 मिलेगी सैलेरी

Sarkari Naukri, GIC Assistant Manager Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश वाले ध्‍यान दें. आपके लिए जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) में ऑफ‍िसर बनने का सुनहरा मौका है, लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि आज ही इसकी लास्‍ट डेट भी है, इसलिए अगर अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है या इस भर्ती के बारे में नहीं जानते हैं तो पूरी डिटेल्‍स www.gicre.in पर चेक करके आवेदन कर सकते हैं.

GIC Assistant Manager Vacancy 2024: किन पदों पर वैकेंसी जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) ने स्केल वन अधिकारी (असिस्टेंट ऑफिसर)के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसकी पूरी जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट gicre.in पर देखी जा सकती है. कुल 110 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिसमें आईजी के 22,इंश्‍योरेंस के 20, फाइनेंस व जनरल के 18-18, एक्‍टयूरी के 10, लीगल के 9, एचआर के 6, इंजीनियरिंग के 5, एमबीबीएस के दो पद शामिल हैं. अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं.

GIC Assistant Manager Eligibility 2024: एज लिमिट क्‍या होनी चाहिए जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) में निकली इन नौकरियों के लिए एज लिमिट 21 से 30 साल तक निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट मिलेगी.

IAS Officer: ऑफिस वालों पर घूमा आईएएस का दिमाग, सुनाई ऐसी सजा, वायरल होने लगी तस्वीर

GIC Assistant Manager Selection Process: कैसे होगा सेलेक्‍शनजनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में असिस्टेंट ऑफिसर बनने के लिए उम्‍मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्‍ट देना होगा. इसके बाद ग्रुप डिस्‍कशन, इंटरव्‍यू होगा.सबसे आखिरी में मेडिकल एग्‍जाम होगा. फाइनल सेलेक्‍शन होने पर उम्‍मीदवारों को 85,000 रुपए प्रतिमाह की सैलेरी मिलेगी इसके अलावा कई तरह के अलांसेज भी मिलेंगे.

DU recruitment 2024: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में नौकरियां, हाथ से न जानें दे ये मौका
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 08:51 IST

Source link