नई दिल्ली (Sarkari Naukri). भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ने जूनियर तकनीशियन सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां (IIT Kanpur Recruitment 2021) निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबासाइट www.iitk.ac.in के जरिए 16 नवंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कुछ 95 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.
IIT Kanpur Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्याडिप्टी रजिस्ट्रार-3 पदअसिस्टेंट रजिस्ट्रार-9 पदहिंदी अधिकारी -1 पदस्टूडेंट्स काउंसलर-1 पदकनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक (अनुवाद) -1 पदकनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक-12 पदकनिष्ठ अधीक्षक-14 पदफिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- 4 पदजूनियर तकनीशियन-17 पदकनिष्ठ सहायक -31 पदचालक ग्रेड (II)-1 पद
IIT Kanpur Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यताहिंदी अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पद के लिए अभ्यर्थी के पास फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए. कनिष्ठ सहायक पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए. चालक ग्रेड (II) पद के लिए अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है.
IIT Kanpur Recruitment 2021: आयु सीमाइन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
IIT Kanpur Recruitment 2021: चयन प्रक्रियाइन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें – Sarkari Naukri Result 2021: रेलवे ने निकाली 1650 से अधिक पदों पर नौकरियां, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदनSarkari Naukri 2021: 8वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास तक के लिए बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा ऐसे मिलेगी नौकरी
IIT Kanpur Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यानआवेदन की अंतिम तिथि – 16 नवंबर 2021आधिकारिक वेबसाइट- www.iitk.ac.in
यहां देखें नोटिफिकेशनपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link