India Post Recruitment 2023 Notification: भारतीय डाक में नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए सर्च कर रहे 10वीं से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए गुड न्यूज है. इसके लिए India Post में पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. जो भी उम्मीदवार अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे तुरंत India Post की आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप ‘सी’ के पदों पर कुल 1899 रिक्तियां भरी जाएंगी. उम्मीदवार जो भी अन्य योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले मेधावी स्पोर्ट्सपर्सन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को भी ध्यान से जरूर पढ़ें.
फॉर्म भरने के लिए ये है योग्यताडाक असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर काम करने का नॉलेज भी होना चाहिए.पोस्टमैन/मेल गार्ड: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही कक्षा 10वीं या उससे ऊपर में एक विषय के रूप में संबंधित पोस्टल सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान भी होना चाहिए. इसके अलावा दोपहिया या हल्के मोटर वाहन चलाने का वैध लाइसेंस भी होना चाहिए.मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS):- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
इस आधार पर मिलेगी यहां नौकरीऑनलाइन आवेदन पोर्टल में दी गई जानकारी के आधार पर India Post द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.
India Post में अप्लाई करने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
इन आयुसीमा वाले कर सकते हैं अप्लाईडाक असिस्टेंट – उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.सॉर्टिंग असिस्टेंट – 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच आयुसीमा वाले कर सकते हैं आवेदनपोस्टमैन – आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.मेल गार्ड – उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.मल्टी टास्किंग स्टाफ – 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच आयुसीमा वाले अप्लाई कर सकते हैं.यहां देखें आवेदन शुल्क और नोटिफिकेशनIndia Post Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंकIndia Post Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
चयन होने पर मिलने वाली सैलरीडाक असिस्टेंट लेवल 4 – चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये दिए जाएंगे.सॉर्टिंग असिस्टेंट लेवल 4 – चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये दिए जाएंगे.पोस्टमैन लेवल 3 – चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये दिए जाएंगे.मेल गार्ड लेवल 3 – चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये दिए जाएंगे.मल्टी टास्किंग स्टाफ लेवल 1 – चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से 56,900 रुपये दिए जाएंगे.
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, India post, Jobs, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 06:46 IST
Source link