Sarkari Naukri 2022 : सुप्रीम कोर्ट, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में बंपर नौकरियां, इन पदों पर हो रही भर्ती

admin

Sarkari Naukri 2022 : सुप्रीम कोर्ट, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में बंपर नौकरियां, इन पदों पर हो रही भर्ती



Sarkari Naukri 2022 : सुप्रीम कोर्ट, यूपी, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बंपर सरकारी नौकरियां हैं. शुरआत यूपी से करें तो यहां मुख्य सेविका के 2600 से अधि.रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. जबकि टीजीटी-पीजीटी की 4153 वैकेंसी है. पंजाब में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती निकाली है तो राजस्थान के संस्कृत शिक्षा विभाग में टीचर की भर्ती हो रही है. वहीं, हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी पदों पर भर्ती हो रही है. कृषि विकास अधिकारी की भर्ती हरियाणा लो.सेवा आयोग ने निकाली है.
यूपी में मुख्य सेविका की 2600 से अधिक वैकेंसी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने मुख्य सेविका की बंपर भर्ती निकाली है. यूपी में मुख्य सेविका की 2693 वैकेंसी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेत हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. मुख्य सेविका की भर्ती यूपी के बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग में हो रही है.
सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट की वैकेंसी

सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट की भर्ती निकली है. नोटिस के अनुसार, जूनियर असिस्टेंट की कुल 210 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है. इस भर्ती के लिए आवेदन सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर करना है. जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल है.
यूपी में टीजीटी, पीजीटी की निकली है बंपर भर्ती

उत्तर प्रदेश माध्यमि.शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने टीजीटी और पीजीटी की बंपर भर्ती निकाल है. यूपी में टीजीटी और पीजीटी की कुल 4153 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई है. हालांकि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई ही थी. यूपी टीजीटी, पीजीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन https://upsessb.pariksha.nic.in पर जाकर करना है.
पंजाब में फॉरेस्ट गार्ड सहित इन पदों पर नौकरियां

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) द्वारा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके तहत फॉरेस्टर, फॉरेस्ट रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती हो रही है. नोटिस के अनुसार, कुल 204 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई है. पंजाब फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन sssb.punjab.gov.in पर जाकर करना है.
राजस्थान में निकली है टीचर की भर्ती

राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से फर्स्ट लेवल शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार उम्मीदवारों से फर्स्ट लेवल शिक्ष.के 272 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारि.वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर जाकर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है.
हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी बनने का मौका

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी (एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर) और कृषि विकास अधिकारी (मृदा संरक्षण / मृदा सर्वेक्षण) (ग्रुप-बी) के पदों (HPSC ADO Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. कृषि विकास अधिकारी की कुल 600 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई है.
ये भी पढ़ें Top 10 GK Questions : कौन सा शहर था एक दिन के लिए भारत की राजधानी ? पढ़ें ऐसे 10 ट्रिकी सवालHome Ministry Jobs 2022 : आईबी में इंटेलिजेंस ऑफिसर से हलवाई तक की निकली है भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदनब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 20:43 IST



Source link