नई दिल्ली. BOI Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बैंक ऑफ इंडिया में मौका है. बैंक ऑफ इंडिया के लखनऊ जोन ने लखनऊ और बाराबंकी में रूरल सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स में सपोर्ट स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार लखनऊ और बाराबंकी में स्थित रूरल सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (RESTI) में ऑफिस असिस्टेंट और अटेंडेंट, वाचमैन कम गार्डनर और अन्य सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ बाराबंकी में फाइनेंशियल लिट्रेसी काउंसलर के पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती होगी. हालांकि बैंक की आवश्यकता और नियमों के अनुसार इसे बढ़ाया जा सकता है.
बैंक ऑफ इंडिया में निकली इन भर्तियों कै लिए आवेदन बैंक की वेबसाइट bankofindia.co.in जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद भरे हुए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 नवंबर 2021 की शाम 5 बजे इस इस पते पर जमां कराना होगा – जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ जोनल ऑफिस, स्टार हाउस, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ-226010.
बैंक ऑफ इंडिया में फैकल्टी पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना चाहिए. वोकेशनल कोर्स में डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. इस पद के उम्मीदवार की उम्र 25 से 63 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसी तरह ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुए होना और कंप्यूटर ज्ञान जरूरी है. हालांकि बेसिक अकाउंटिंग की जानकारी वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 43 वर्ष है.
10वीं और आठवीं पास के लिए नौकरी का अवसर
अटेंडेंट भर्ती के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. स्थानीय भाषा में पढ़ने और लिखने में योग्यता वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवार की उम्र 18 से 63 वर्ष होनी चाहिए. इसी तरह वाचमैन कम गार्डनर पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम आठवीं पास होना चाहिए. एग्रीकल्चर या गार्डेनिंग या हॉर्टिकल्चर का अनुभव जरूरी है. इस पद के लिए भी उम्मीदवार की 18 से 63 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यहां क्लिक करके नोटिस देखें
ये भी पढ़ेंAAI Recruitment 2021: AAI में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, मिलेगी अच्छी सैलरी
FSSAI Recruitment 2021: FSSAI में शुरू हैं कई पदों पर भर्तियां, आवेदन की लास्ट डेट नजदीकपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link