Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए वनरक्षक की नौकरी पाने का मौका, 25 रूपए में घर बैठें भरें फॉर्म

admin

Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए वनरक्षक की नौकरी पाने का मौका, 25 रूपए में घर बैठें भरें फॉर्म



Sarkari Naukri, UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए वन विभाग के तहत वनरक्षक और वन्य जीव रक्षक बनने का सुनहरा मौका है. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सवा चयन आयोग, UPSSSC ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 709 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिनमें वनरक्षक के 693 और वन्य जीव रक्षक के 16 पद शामिल हैं. कैंडिडेट आज यानी 20 सितंबर से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक रहेगी.

ध्यान दें कि भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. ऐसे में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. वनरक्षक के कुल 693 पदों में से 333 पद अनारक्षित हैं. वहीं 189 पद एससी, 5 एसटी, 97 ओबीसी एवं 69 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं (UPSSSC Forest Guard Vacancy 2023).

योग्यताभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच (UPSSSC Forest Guard Age Limit 2023) होनी चाहिए.

UPSSSC Forest Guard Selection Criteria 2023: चयन प्रक्रियासबसे पहले पीईटी स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिर इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा क्लियर करने वालों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा. फिजिकल टेस्ट के तहत पुरुषों को 10 किलोग्राम वजन के साथ 4 घंटे में 25 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी (UPSSSC Forest Guard Physical Test 2023).

ये भी पढ़ें-IAS Story: 16 साल में 19 ट्रांसफर, जान से मारने की धमकी, नाम से थर्राते हैं अपराधी और माफियाUPSC पास करके बना IPS, 16 श्रृंगार में करता था ड्यूटी, खुद को कहता था ‘दूसरी राधा’
.Tags: Sarkari Naukri, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 18:01 IST



Source link