Ordnance Factory Recruitment 2023 Apply Online: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया, जबलपुर, मध्य प्रदेश DBW (डेंजर बिल्डिंग वर्कर) के 119 पदों के लिए भर्ती कर रहा है. इस संबंध में संगठन ने रोजगार समाचार (04-10) नवंबर 2023 में डिटेल नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके पास नोटिफिकेशन दिए गए योग्यता के साथ सैन्य गोला-बारूद और विस्फोटकों के निर्माण और संचालन में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का ट्रेनिंग/अनुभव रखने वाला एओसीपी ट्रेड (एनसीटीवीटी) का पूर्व अपरेंटिस होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदनइच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर, 2023 तक या उससे पहले डाक द्वारा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भरे जाने वाले पदों का विवरणइस भर्ती अभियान के तहत डीबीडब्ल्यू (डेंजर बिल्डिंग वर्कर) के कुल 119 पदों को भरा जाना है. इसलिए दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
फॉर्म वही भरेगा जिसके पास होगी ये योग्यताएओसीपी ट्रेड (एनसीटीवीटी) के पूर्व अपरेंटिस जिनके पास सैन्य गोला-बारूद और विस्फोटकों के निर्माण और संचालन में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का ट्रेनिंग/अनुभव है और साथ ही पूर्ववर्ती ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में प्रशिक्षित एओसीपी ट्रेड के पूर्व-ट्रेड अपरेंटिस भी हैं.
फॉर्म भरने के लिए आयुसीमाजो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 20-10-2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष (सामान्य) होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी लागू है.देखें यहां अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशनOrdnance Factory Recruitment 2023 आवेदन लिंकOrdnance Factory Recruitment 2023 Notification
चयन होने पर मिलेगी सैलरीजिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 19,900 रुपये + डीए दिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें…हरियाणा SSC CET आंसर की को लेकर ये रहा लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगी जारीइंजीनियरिंग के लिए बेजोड़ है यह संस्थान, कर ली यहां से पढ़ाई, तो लाइफ चकाचक
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Ordnance FactoryFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 13:25 IST
Source link