Sarfaraz khan may included in team india for 2 match test series against west indies | Team India: टीम इंडिया में होगी 25 साल के इस खिलाड़ी की एंट्री! कोहली ने मोटापे के चलते निकाला था बाहर

admin

Share



Indian Cricket Team: विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट के टीम में आने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट का फिटनेस स्तर काफी ऊपर गया है, लेकिन भारत के एक 25 साल के खिलाड़ी के लिए अपने आप को फिट ना रख पाना काफी भारी पड़ा था. इस खिलाड़ी को विराट ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वेस्टइंडीज दौरे पर मिल सकता है मौकावर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद खिलाड़ी लगभग एक महीने के ब्रेक पर हैं. इस ब्रेक के बाद 12 जुलाई से भारत का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होगा. डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इन दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस रेस में 25 साल का एक खिलाड़ी शामिल है.
इस खिलाड़ी को कोहली ने किया था बाहर
उत्तर प्रदेश के रहने वाले और मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) टीम इंडिया में अपने डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सरफराज (Sarfaraz Khan) को 5 साल पहले विराट कोहली ने IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से बाहर निकाल दिया था. इसके पीछे की बड़ी वजह उनका मोटापा था, लेकिन आज के समय में सरफराज टीम इंडिया में जगह बनाने के काफी करीब हैं.
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं. जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में वह 39.08 की औसत से 469 रन बना चुके हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 88 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1124 रन बनाए हैं. हालांकि आईपीएल 2023 में सरफराज खान अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे.
 



Source link