Indian Cricket Team, Sarfaraz Khan : भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test) खेल रही है. डोमिनिका के विंडसर पार्क में दोनों टीमों के बीच सीरीज का शुरुआती टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें विंडीज की पहली पारी महज 150 रन पर सिमट गई. इस बीच कुछ क्रिकेट प्रेमियों का ऐसा मानना है कि एक खिलाड़ी का भारत के लिए खेलने का सपना शायद ही पूरा हो पाएगा.
इस खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगहवेस्टइंडीज के खिलाफ जब दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तब एक युवा खिलाड़ी को मौका ही नहीं दिया गया. इसे देखकर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं, बल्कि कुछ पूर्व दिग्गज भी हैरान हो गए थे. यहां तक कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. इतना ही नहीं, घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे रणजी ट्रॉफी को बंद करने तक की मांग उठने लगी लेकिन अब उसी खिलाड़ी के बल्ले में जैसे जंग लग गया है.
3 पारी में केवल 6 रन
जिस युवा खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली तो वह दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए चुने गए. सरफराज के पास सेलेक्टर्स को अपनी ओर ध्यान दिलाने का शानदार मौका था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और 3 पारियों में महज 6 रन बना पाए. ऐसा कहा जा सकता है कि इन 3 गेंदों ने उनके करियर पर ग्रहण सा लगा दिया.
फाइनल में भी बल्ला शांत
वेस्ट जोन के लिए खेल रहे सरफराज खान दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी फ्लॉप रहे. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में साउथ जोन के खिलाफ जारी इस मैच में सरफराज खान खाता तक नहीं खोल पाए. उन्होंने 4 गेंद खेली और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्हें विद्वत कावेरप्पा ने शिकार बनाया. दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ भी वह जीरो पर आउट हुए थे जबकि दूसरी में उनके बल्ले से महज 6 रन निकले. पिछली 3 पारियों में से वह 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 76 का औसत
सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ओवरऑल 76 का औसत है. उन्होंने अब तक 38 फर्स्ट क्लास मैच में कुल 3511 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने तिहरा शतक भी जड़ा है. आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और 4 मैचों में केवल 53 रन बनाए जिसमें बेस्ट स्कोर 30 रन रहा.