Last Updated:March 30, 2025, 17:47 ISTMathura Latest News: उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मरने की बात कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा माजरा…
प्रेमानंद महाराज.मथुरा: हिंदू नववर्ष की शुरुआत पर संत प्रेमानंद जी महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर संत प्रेमानंद की पदयात्रा निकाली गई. इसमें देशभर से लगभग 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे. 2 किलोमीटर तक सड़क फूलों से सजी हुई थीं. वृंदावन में रहने वाले स्वामी प्रेमानंद महाराज के करोड़ों भक्त हैं. उनकी झलक पाने के लिए लोग बेचैन रहते हैं. उनका सरल स्वभाव उनको और खास बनाता है. उनके सत्संग को सोशल मीडिया पर करोड़ों की संख्या में लोग सुनते और देखते है.
भक्त गुस्से से आग बबूला प्रेमानंद महाराज के सत्संग और दर्शन कार्यक्रमों में न कोई वीआईपी है और न ही किसी के लिए अलग विशेष प्रकार की व्यवस्था की जाती है. जिन संत के करोड़ों चाहने वाले हो उन्हें कोई तकलीफ में नहीं देख सकेगा. अगर कहा जाए कि आप सोचिए की प्रेमानंद महाराज मरने वाले हो तो… उनके भक्त गुस्से से आग बबूला हो जाएंगे और अपने संत की लंबी दुआ के लिए कामना करने लगेंगे. मगर अब प्रेमानंद महाराज ने खुद ही ऐसी बात कही कि उनके भक्त हैरान रह गए.
‘शेरों का संग रहा, गीदड़ों का…’: पहली बार भड़के प्रेमानंद महाराज, कहा- ये राख लो, ये कलावा लो, ये….
क्या तुम समझते हो प्रेमानंद मरने वाला है?दरअसल, प्रेमानंद महाराज से जब भक्त ने पूछा कि अगर आपको कुछ हो गया तो हम क्या करेंगे? इस पर संत ने बड़े ही प्यार से कहा कि संत ने कहा कि क्या तुम समझते हो प्रेमानंद मरने वाला है? प्रेमानंद, अजर, अमर अविनाशी का नाम है. शरीर प्रेमानंद में है. ध्यान रखना ये शरीर प्रेमानंद नहीं है. ये विषयों से पला पोसा हुआ, ये विषय का ढांचा है, जो प्रेम आनंद है, वो अविनाशी है, वो सच्चिदानंद में है. वह कहां जाने वाला है.
तुम्हारी खोपड़ी में अभी भी बैठा हुआ हैउन्होंने आगे कहा कि वो तुम्हारी खोपड़ी में अभी भी बैठा हुआ है. आप बैठो देखो. अगर तुम थोड़ा भी प्यार करते हो तो तुम एकांत में बैठना तो तुम्हे तुरंत याद आएगा कि बाबा ने क्या कहा था. आ गया ना बाबा तुम्हारे दिमाग में? अब बाबा ने कहा- ये नहीं करना है. तो दिमाग में बैठे है ना हम तुम्हारे? संत ने कहा कि पूरे जीवन ऐसे बैठे रहेंगे और स्वप्न में तुम्हे मिलेंगे. तो बिछुड़ना लगेगा ही नहीं. हमारी बात नहीं मानोगे तो कुछ नहीं अनुभव में आने वाला.
सोशल मीडिया पर छाए रहतेप्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) एक ऐसे संत हैं, जिन्हें मुस्लिम से लेकर हिंदू तक प्यार करते हैं. शायद एकमात्र ऐसे संत हैं, जिनसे कोई नफरत नहीं करता. प्रेमानंद महाराज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश से लेकर विदेश तक के लोग वृंदावन के फेमस संत से मिलने पहुंचते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 30, 2025, 17:47 ISThomeuttar-pradeshसंत प्रेमानंद मरने वाले हैं…? महाराज ने खुद बताई ऐसी बात, सुन हर कोई भागा…