सांसद साक्षी महाराज के प्रतिनिधि पर फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद, सफीपुर चेयमैन समेत 4 पर एफआईआर

admin

गोरखपुर की डॉ. प्रीति मिश्रा मौत केस में झांसी पुलिस ने लगाई थी एफआर: सीबीसीआईडी भी नहीं दिला पाई इंसाफ, आरोपी है मुख्तार का करीबी



उन्नाव. सूफी इस्लामिक बोर्ड जनरल सचिव व सांसद साक्षी महाराज के प्रतिनिधि पर नकाबपोश हमलावरों ने 3 राउंड फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया. युवक ने किसी तरीके से वाहन गैरेज में पहुंचकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत सफीपुर चेयरमैन समेत 4 के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सफीपुर कोतवाली की नगर पंचायत सफीपुर निवासी सूफी इस्लामिक बोर्ड जनरल सचिव व बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के सफीपुर विधानसभा के प्रतिनिधि हसनैन वाकई पर बुधवार रात करीब 1.30 बजे हमला किया गया. उनके घर के बाहर वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना में उन्होंने किसी तरीके से मौके से भागकर वाहन गैरज में छिपकर जान बचाई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. हमलावर मौके से फरार हो गए.

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस को दी गई तहरीर में सांसद प्रतिनिधि ने कहा है कि वह देर रात लखनऊ से सफीपुर अपने आवास आ रहे थे, तभी आवास के बाहर कार से आए और घात लगाकर बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान किसी तरीके से वाहन गैरेज में छिपकर उन्होंने जान बचाई.

इस घटना पर सांसद प्रतिनिधि ने नगर पंचायत सफीपुर चेयरमैन समेत चार लोगों पर साजिश रचने व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में एसओजी की टीम को लगाया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Sakshi maharaj, Unnao News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 18, 2022, 23:28 IST



Source link