Last Updated:January 18, 2025, 20:32 ISTRinku Singh News: अलीगढ़ रहने वाले भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह का रिश्ता जल्द राजनीतिक बड़े घराने में जुड़ेगा और उनकी जीवनसाथी सांसद प्रिया सरोज बनने जा रही हैं. इस बारे में तमाम खबरें और चर्चाएं जारी हैं. दोनों के परिजनों ने बताया है कि परिवारों…और पढ़ेंअलीगढ़ में क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी को लेकर चर्चाएं हो रहीं हैं. अलीगढ़. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की चर्चा मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सोशल मीडिया व मीडिया हॉउसेस में तेजी से दौड़ रही है. इसी बीच जौनपुर मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के पिता व जौनपुर की केराकत विधानसभा से सपा विधायक तूफानी सरोज की एक ऑडियो वायरल है जिसमें तूफानी सरोज ने बताया है कि वे अलीगढ़ कोर्ट में CJM अपने दामाद से मिलने गुरुवार को आये हुए थे. यहां इस शादी की चर्चा हुई तो वे अपने परिवार के साथ रिंकू की फैमली से मिले थे. रिश्ते को लेकर बातचीत की. इसी बातचीत का ऑडियो में सामने आया है. हालांकि उन्होंने ‘सगाई हो गई है’, इससे फिलहाल इंकार कर दिया है कि ऐसा अभी कुछ नहीं हुआ है.
वहीं, रिंकू और प्रिया की सगाई को लेकर जब रिंकू के पिता खानचंद्र से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. लेकिन यह जरूर बताया कि उन पर काफी फोन कॉल्स आ रहे हैं. रिंकू ने भी बात करने से मना किया हुआ है. हालांकि यह जरूर बताया कि कुछ लोग मिलने आये थे लेकिन सगाई अभी किसी से नहीं हुई है. वहीं, रिंकू को बचपन से मदद करते आ रहे अर्जुन सिंह फकीरा जो एक एकेडमी चलाते हैं, उन्होंने भी सगाई की कहानी झूठी बताई और कहा कि फिलहाल कोई सगाई नहीं हुई है, लेकिन बातचीत चल रही है.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2025, 20:32 ISThomeuttar-pradeshसांसद प्रिया-क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई! परिजनों ने बताई ये बात, फैन्स चौंके