सांप बना जानी-दुश्मन, तीन दिन में एक ही गांव के 3 की मौत, सपेरों की टीम ने डारा डेरा, लोग खौफजदा – 5 people bitten by snake 3 died unbelievably villagers worried waking up whole night in Hapur mysterious case know weird reason

admin

सांप बना जानी-दुश्मन, तीन दिन में एक ही गांव के 3 की मौत, सपेरों की टीम ने डारा डेरा, लोग खौफजदा - 5 people bitten by snake 3 died unbelievably villagers worried waking up whole night in Hapur mysterious case know weird reason

हापुड़. उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सदरपुर गांव में पिछले एक सप्ताह से लगातार सांप के हमले होने से ग्रामीण दहशत में हैं. आज भी सांप ने एक महिला को डस लिया. उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते एक सप्ताह में सांप ने अब तक छह लोगों को डसा है जिनमें तीन की मौत हो चुकी है. वन विभाग के अलावा मेरठ से सपेरे की टीम भी बुलाई गई. सभी सांप को पकड़ने में नाकाम रहे. सांप की दहशत के चलते पूरा गांव रात में एक जगह इकट्ठा होकर सोता है. फिलहाल वन विभाग सपेरों के भरोसे है. गांव के लोग दहशत में हैं और पलायन करने को मजबूर हैं.

करवा चौथ की रात सांप ने एक महिला उसकी बेटी और बेटे को डस लिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई. अगले ही दिन इसी परिवार की एक महिला को सांप ने डसा जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अगले दिन महिला के पति को सांप ने काट लिया. समय रहते उपचार मिल गया तो जान बच गई. ताजा मामला शुक्रवार का है जहां इसी परिवार के एक महिला को सांप ने डस लिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिछले तीन दिन में 5 की सर्पदंश से मौत 20 अक्टूबर को रिंकू की पत्नी पूनम, 12 साल की बेटी साक्षी और 9 साल के बेटे कनिष्क के साथ सो रही थी. आधी रात को अचानक दोनों बच्चे चीखने लगे. पूनम की आंख खुली तो सांप को देखकर डर गई. सांप ने तीनों को डस लिया. शोर सुनकर पति रिंकू और मुहल्ले के लोग इकट्ठे हुए. पूनम और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों की मौत हो गई.

बन-ठनकर ट्रेन में सफर कर रही थी युवती, GRP ने कहा – ‘बैग चेक कराइये’ फिर जो मिला, सिहर गए अफसर

21 अक्टूबर को सदरपुर गांव में ही प्रवेश नाम के व्यक्ति को सोते समय सांप ने डस लिया. मेरठ के अस्पताल में समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. 22 अक्टूबर को सांप ने प्रवेश की पत्नी ममता को डस लिया. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवती के साथ रेलवे स्टेशन पर खड़ा था युवक, GRP ने पूछा – कौन हो दोनों? जवाब सुनकर चकरा गया माथा

यूपी में सर्पदंश से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कम डरावना नहीं है. हर साल यूपी में करीब 670 लोगों की मौत सर्पदंश से होती है. देशभर में सर्पदंश से सबसे ज्यादा मौतें यूपी में ही होती हैं. यूपी के 5 जिलों सोनभद्र, फतेहपुर, बाराबंकी, उन्नाव और हरदोई में सबसे ज्यादा सर्पदंश की घटनाएं सामने आती हैं. यूपी सरकार की ओर से इन जिलों को ‘स्नेक बाइट हॉटस्पॉट’ घोषित किया गया है. इसके अलावा सीतापुर, गाजीपुर और मिर्जापुर में भी सर्पदंश के मामले देखने को मिलते हैं.
Tags: Hapur News, Snake Venom, UP newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 22:08 IST

Source link