Cricketer Retirement News: क्रिकेट की दुनिया से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम इंडिया के दो सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ियों के संन्यास लेने की खबर सामने आ रही है. क्रिकेट के मैदान पर ये दोनों ही क्रिकेटर्स भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी पंगा ले चुके हैं. दोनों ही क्रिकेटर्स के संन्यास की इस खबर ने अचानक से क्रिकेट फैंस को हैरान करके रख दिया है. इन दो दिग्गज क्रिकेटर्स के संन्यास की खबर ने अचानक वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाने का काम किया है.
संन्यास लेंगे टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन!दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ये सनसनीखेज दावा किया है. माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्हें यह खबर कहां से खबर मिल रही हैं, लेकिन अगर डेविड वॉर्नर ओवल टेस्ट में खेलते हैं तो यह शायद उनका आखिरी मैच होगा. स्टीव स्मिथ के बारे में यही बात चली है कि ओवल में ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका आखिरी मैच हो सकता है. शायद मैनचेस्टर में हुई बारिश से बोर होकर लोगों ने ऐसी बातें करना शुरू कर दी, लेकिन कल प्रेस बॉक्स में यही बातें चल रही थी.’
मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा से ले चुके हैं पंगा
बता दें कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड तो बेहद जबरदस्त है. क्रिकेट के मैदान पर स्टीव स्मिथ के साथ विराट कोहली कई बार भिड़ चुके हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा के साथ भी एक बार डेविड वॉर्नर का पंगा हो चुका है. 36 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 108 टेस्ट मैचों में 44.46 की औसत से 8403 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं.
बेहद खतरनाक है रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 142 वनडे मैचों में 44.67 की औसत से 6030 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में डेविड वॉर्नर ने 32.89 की औसत से 2894 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं. 34 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 101 टेस्ट मैचों में 58.57 की औसत से 9195 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 142 वनडे मैचों में 44.50 की औसत से 4939 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्टीव स्मिथ ने 25.20 की औसत से 1008 रन बनाए हैं, 4 अर्धशतक शामिल हैं.