Sankashti chaturthi: संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश को चढ़ाएं ये 5 चीजें, दूर होगी जीवन की हर बाधा

admin

Sankashti chaturthi: संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश को चढ़ाएं ये 5 चीजें, दूर होगी जीवन की हर बाधा



अभिषेक जायसवाल, वाराणसी. सनातन धर्म में भगवान गणेश के पूजा का विशेष महत्व है. गणपति जी को प्रसन्न करने का खास दिन आने वाला है. 8 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश के पूजन और व्रत का विधान है. मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा आराधना और व्रत से जीवन की बाधाएं दूर होती है. इसके अलावा ज्ञान ऐश्वर्य की प्राप्ति भी होती है. ऐसे में यदि आप भी भगवान गणेश का आशीर्वाद पाना चाहते है तो संकष्टी चतुर्थी पर उनके व्रत के साथ पूजन के दौरान उन्हें पांच चीज जरूर अपर्ण करें.काशी (Kashi) के विद्वान और ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया की संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा के समय उन्हें हरा दुर्बा घास या उसकी माला जरूर चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा काले तिल और गुड़ के बने लड्डू, सिंदूर, सुपाड़ी और चढ़ाकर उनकी पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान भगवान गणेश के आगे घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए. ये पूजा चंद्रोदय के बाद करना चाहिए.सुबह स्नान के बाद रखे व्रतइस सुबह स्नान के बाद मनोवांछित मनोकामना की पूर्ति के लिए व्रत रखना चाहिए. व्रत के दौरान भगवान गणेश की पूरा आराधना करनी चाहिए. यदि सुहागिन महिलाएं इस व्रत को रखती है तो उनके पुत्र दीर्घायु होते है. इसके अलावा घर में सुख शांति का वास होता है.इस समय लगेगी चतुर्थीपंचाग के अनुसार,ज्येष्ठ मास की चतुर्थी तिथि 8 मई 2023 को शाम 6 बजकर 18 पर शुरू होगी. जो 9 मई की शाम 4 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. ऐसे में चंद्रोदय में चतुर्थी तिथि 8 मई की रात को मिलेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 14:58 IST



Source link