India vs Bangladesh Sanju Samson Suryakumar Yadav: भारत ने टेस्ट सीरीज के बाद टी20 में बांग्लादेश का सफाया कर दिया है. टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे मुकाबले में 133 रन से जीत हासिल की. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रनों की आंधी नहीं बल्कि सुनामी आई. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन बनाए. यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में आईसीसी के किसी पूर्णकालिक देश का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278/3 स्कोर खड़ा किया था. ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314/3 रन का स्कोर बनाया है. नेपाल आईसीसी का पूर्णकालिक सदस्य नहीं है.
भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक
भारत द्वारा मिले 298 रन के टारगेट के सामने बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी. भारत ने इससे पहले ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में 7 विकेट से अपने नाम किया था. वहीं, दिल्ली में हुए दूसरे टी20 मैच में 86 रन से जीत हासिल की थी. इस तरह भारत ने सीरीज में जीत की हैट्रिक लगा दी. भारतीय टीम अब वापस टेस्ट फॉर्मेट में लौटेगी. उसका मुकाबला न्यूजलैंड से है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 16 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने हैदराबाद में फोड़े रनों के पटाखे, पहली सेंचुरी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
सैमसन और सूर्या ने मचाई तबाही
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अभिषेक शर्मा का फॉर्म इस मैच में खराब रहा. वह 4 रन बनाकर आउट हो गए. तंजिम हसन की गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने उनका कैच लिया. इसके बाद तो रनों की आंधी आ गई. संजू सैमसन और कप्तान सूर्या ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 गेंद पर 173 रन की साझेदारी कर ली.
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6…संजू सैमसन ने दिखाया रौद्र रूप, दशहरा के दिन हैदराबाद में की आतिशबाजी
सैमसन 40 बॉल पर लगाई सेंचुरी
संजू ने अपनी पारी के दौरान जमकर चौके-छक्के लगाए. उन्होंने दूसरे ओवर में तस्कीन अहमद की गेंद पर लगातार 4 चौके लगाए. उन्होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाए. इसके बाद उन्होंने रिशाद हुसैन के ओवर में उन्होंने 5 छक्के ठोक दिए. सैमसन ने 40 बॉल पर टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक ठोक दिया. इसके बाद जोरदार अंदाज में जश्न मनाया. कप्तान सूर्या ने भी उन्हें गले लगा लिया. ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी सदस्यों ने खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई. संजू 47 गेंद पर 111 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 236.17 का रहा.
ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup Semi-Finals Scenario: न्यूजीलैंड ने बढ़ाई भारत की टेंशन, सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण पलटा
सूर्या, रियान पराग और हार्दिक की तूफानी पारियां
सूर्यकुमार भी पीछे नहीं रहे और सैमसन के साथ मिलकर उन्होंने भी जोरदार बैटिंग की. उन्होंने 35 गेंद पर 75 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके और 5 छक्के लगाए. सूर्या का स्ट्राइक रेट 214.29 का रहा. रियान पराग और हार्दिक पांड्या भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी सैमसन और सूर्या की तरह विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की. रियान ने 13 गेंद पर 34 रन बनाए. हार्दिक 18 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. रियान ने एक चौका और 4 छक्के लगाए. हार्दिक ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. रिंकू सिंह 4 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
Live – https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cRlWTFLRVS
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
रवि बिश्नोई ने बरपाया कहर
बांग्लादेश की पारी की बात करें तो उसकी शुरुआत काफी खराब रही. भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इनिंग की पहली ही गेंद पर परवेज हुसैन को आउट कर दिया. तंजीद हसन 15 और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 14 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर लिटन दास ने 42 रन की पारी खेली. महमूदुल्लाह 8 और मेहदी हसन 3 रन बनाकर आउट हुए. रिशाद हुसैन का खाता नहीं खुला. उसके लिए तौहीद ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मयंक यादव को 2 सफलता मिली.
Source link