Sanju Samson Statement: IPL 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से करारी शिकस्त दी. गुजरात ने जीत का चौका लगते हुए पॉइंट्स टेबल टॉप कर लिया है. उसके 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं. वहीं, राजस्थान को सीजन की तीसरी हार मिली. इस हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान देते हुए अपने विकेट को मैच का बड़ा टर्निंग पॉइंट बताया. हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि उनके गेंदबाजों ने 15-20 रन ज्यादा लुटा दिए.
159 रनों पर ढेर हुई राजस्थान टीम
मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उसने दो विकेट जल्दी खो दिए. इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी को संभाला लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए. सिमरन हेटमायर ने भी अर्धशतक बनाया, लेकिन राजस्थान की पूरी बैटिंग 19.2 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई.
हार पर क्या बोले सैमसन?
सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजी में लगभग 15-20 रन ज्यादा हो गए. जब भी हम लय को बनाए रखना चाहते थे, हमने विकेट खो दिए, जब मैं और हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन मेरे विकेट ने खेल को बदल दिया. जोफ्रा ने जिस तरह से गेंदबाजी की और गिल का विकेट लिया, उससे कुछ हद तक फायदा हुआ.’
‘बेहतर वापसी करनी होगी’
राजस्थान के कप्तान ने आगे कहा, ‘जिस तरह से हमने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की, हमें कल की बैठक में इस पर गौर करना होगा और बेहतर वापसी करनी होगी. जब आप गेम हारते हैं, तो हम यह भी सोचते हैं कि हमें पहले लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था या बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, हम इन परिस्थितियों की उम्मीद कर रहे थे. यह वास्तव में एक अच्छा विकेट था. हम परिस्थितियों का सम्मान करना चाहते हैं और एक ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम जीत सके.’