Sanju Samson: आईपीएल 2025 की शुरुआत में दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. 22 मार्च से इस लीग का आगाज कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत से होगा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का दर्द छलका है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनके करीबी दोस्त विकेटकीपर ओपनर जोस बटलर को जाने देना उनके लिए सबसे मुश्किल काम था. अगर उनके पास आईपीएल में कोई नियम बदलने की शक्ति होती, तो वह खिलाड़ियों को कभी रिलीज न करने देते.
बटलर को नहीं किया रिटेन
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और सिमरन हेटमायर को रिटेन किया, जिसका मतलब था कि उनके पास बटलर को रिटेन करने के लिए कोई स्लॉट नहीं था, जो अब 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलेंगे. सैमसन ने कहा, ‘आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और उच्चतम स्तर पर खेलने का अवसर देता है, लेकिन यह आपको घनिष्ठ मित्रता बनाने का भी अवसर देता है. जोस बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. हमने 7 साल तक एक साथ खेला, एक लंबी बल्लेबाजी साझेदारी बनाई. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते थे और हमेशा संपर्क में रहते थे. वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे.’
‘रिलीज करने के नियम को बदल देता’
सैमसन ने आगे कहा, ‘जब मैं कप्तान बना, तो वह मेरे उप-कप्तान थे और टीम का नेतृत्व करने में मेरी मदद करने में उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. उन्हें जाने देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण चीजों में से एक रहा है. इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी मैंने उन्हें डिनर पर बताया था कि मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाया हूं. अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता, तो मैं खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को बदल देता.’ सैमसन ने बुधवार को जियो हॉटस्टार से कहा, ‘हालांकि, इसके अपने फायदे हैं सकारात्मक पक्ष यह है कि व्यक्तिगत स्तर पर आप वर्षों से बने संपर्क और रिश्ते खो देते हैं. यह मेरे लिए, पूरी फ्रेंचाइजी, मालिकों, कोचों और आरआर से जुड़े सभी लोगों के लिए कठिन रहा है. जोस हमारे लिए परिवार की तरह थे.’
साथ ही सैमसन ने जुरेल, पराग और हेटमायर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को बनाए रखने के प्रभाव पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘बेशक, यह एक बड़ी भूमिका निभाता है. पहले से ही टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों का होना एक बेहतरीन संबंध बनाता है. इससे मेरा काम आसान हो जाता है, क्योंकि हम मैदान पर और बाहर दोनों जगह एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और इससे टीम के बेहतर समन्वय में मदद मिलती है.’
पिछले साल की मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को साइन करके तहलका मचा दिया था, जो अब आईपीएल डील हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर19 टीम के खिलाफ चार दिवसीय मैच में भारत अंडर19 के लिए शतक भी बनाया था.
एजेंसी इनपुट के साथ