Sanju Samson Monster Six lady fan hurt David Miller sent ball out of stadium with 110 meter long six video | सैमसन का मॉन्स्टर सिक्स: कभी होता है स्टेडियम पार तो कभी फैन को लगती है चोट, 9 छक्कों से अफ्रीका में ला दी तबाही

admin

Sanju Samson Monster Six lady fan hurt David Miller sent ball out of stadium with 110 meter long six video | सैमसन का मॉन्स्टर सिक्स: कभी होता है स्टेडियम पार तो कभी फैन को लगती है चोट, 9 छक्कों से अफ्रीका में ला दी तबाही



Sanju Samson Monster Six: संजू सैमसन टीम इंडिया के वह खिलाड़ी हैं जो क्रीज पर उतरने के बाद या तो सेंचुरी लगा रहे या शून्य पर आउट हो जाते हैं. हालिया 5 मैचों में तो ऐसा ही देखने को मिला है. संजू ने इस दौरान 3 शतक लगाए हैं. वहीं, 2 बार वह खाता नहीं खोल पाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में तूफानी शतक लगाने के बाद वह लगातार 2 मुकाबले में फेल हो गए. उसके बाद फिर से उन्होंने वापसी की और जोहान्सबर्ग में धमाकेदार शतक ठोक दिया.
भारत की तूफानी बैटिंग
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह सही साबित हुआ. टीम इंडिया को दोनों ओपनर्स ने तूफानी शुरुआत दिलाई. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. अभिषेक 18 गेंद पर जब 36 रन बनाकर आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 5.5 ओवर में ही 73 रन था. यहां से सैमसन ने तिलक वर्मा ने मिलकर तबाही मचा दी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86 बॉल पर नाबाद 210 रन की साझेदारी की. संजू 56 गेंद पर 109 तो तिलक 47 गेंद पर 120 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘नंबर-1’ बन जाएंगे विराट कोहली, निशाने पर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
सैमसन के सिक्स से फैन को लगी चोट
पावरफुल सिक्स हिटिंग के लिए मशहूर संजू ने इस मैच में भी 9 छक्के लगाए. उन्होंने मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े शॉट लगाए. इसी दौरान एक हादसा हो गया. संजू के सिक्स से स्टैंड में बैठकर मैच देख रही एक महिला फैन को चोट लग गई. ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच में साउथ अफ्रीका के लिए एक ही ओवर किया. सैमसन और तिलक ने इसमें उनकी हालत खराब कर दी. स्टब्स इसके बाद ओवर करने ही नहीं आए. उन्होंने 6 गेंदों पर 21 रन लुटाए.
महिला फैन के गाल में लगी चोट
स्टब्स की पहली ही गेंद पर संजू ने हवाई फायर किया और शानदार छक्का जमाया. इसके बाद दूसरी ही बॉल पर एक बार फिर सैमसन ने बल्ला घुमाया. लेकिन यह बॉल मैदान से बाहर जाकर एक महिला फैन के गाल में जा लगी. हालांकि, गाल में लगने से पहले गेंद एक टप्पा खा चुकी थी. लेकिन महिला फैन चीख-चीख कर रोती नजर आई. सैमसन का यह छक्का करीब 82 मीटर लंबा था.
 

— JioCinema (@JioCinema) November 15, 2024
 
जब स्टेडियम के बाहर गिरी थी गेंद
यह पहला अवसर नहीं है जब क्रिकेट मैदान में बॉल से किसी फैन को चोट लगी है. ऐसा पहले दर्जनों बार हो चुका है. सैमसन ने तुरंत ही उस महिला फैन से माफी भी मांग ली. सैमसन ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से जबरदस्त अंदाज दिखाया है. उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 110 मीटर के छक्के से सनसनी मचाई थी. गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी थी.
 

— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 14, 2024
 
ये भी पढ़ें: अफ्रीका में संजू सैमसन की सुनामी, रोहित शर्मा-सूर्यकुमार-ईशान किशन का टूटा रिकॉर्ड
 

— JioCinema (@JioCinema) November 15, 2024
मिलर ने मारा 110 मीटर लंबा छक्का
इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने 110 मीटर लंबा सिक्स मारकर सनसनी मचा दी. मिलर ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर पावर हिटिंग का नमूना दिखाया. मिलर ने गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया. हालांकि, वह ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए. मिलर 27 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गए. भारत से मिले 284 रन के टारगेट के सामने अफ्रीकी टीम 148 रन पर सिमट गई.



Source link